धरी रह गई सोनम की प्लानिंग
पति की सनसनीखेज हत्या में गिरफ्तार की गई पत्नी सोनम रघुवंशी इतनी शातिर होगी किसी ने सोचा भी नहीं था। हत्या के बाद वह खुद को बचाने के लिए नेपाल भागने की प्लानिंग कर रही थी। लेकिन इंटरनेट पर ही रूट खोजती रह गई। राज कुशवाहा की गिरफ्तारी के बाद उसकी सारी प्लानिंग धरी की धरी रह गई।
बता दें कि हाल ही में सामने आया मेघालय मर्डर केस देशभर में चर्चा में है। इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी की केवल निजी स्वार्थों के लिए हत्या कर दी गई। पत्नी सोनम ने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर बेरहमी से हत्या करवाई। जिसका मास्टर माइंड राज कुशवाह ही था। मामला फिलहाल जांच में है। एसआईटी हर दिन नए खुलासे कर रही है।