गहरवार हल्का के पटवारी को सागर लोकायुक्त ने 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। उसने वसीयत का नामांतरण करने के एवज में 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। यह भी पढ़ें : एमपी के 43 हजार अधिकारी-कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खबर, अपग्रेड करेगी सरकार
पटवारी श्यामलाल अहिरवार को रिश्वत लेते पकड़ा गया
लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि पटवारी श्यामलाल अहिरवार को रिश्वत लेते पकड़ा गया है। उन्होंने निवरिया निवासी पुष्पेंद्र अहिरवार से नामांतरण करने के लिए रिश्वत मांगी थी। फरियादी ने इसकी सागर लोकायुक्त को शिकायत कर दी। लोकायुक्त ने आवेदन की तस्दीक की और शिकायत सही पाए जाने के बाद पटवारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
लोकायुक्त की टीम ने पटवारी श्यामलाल अहिरवार को उसके निवास से रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पटवारी के निवास देरी रोड कृष्ण कॉलोनी में लोकायुक्त की कार्यवाही की गई।