कुर्सी पर काहे बैठा है शिवराज? ये बात किसी और ने नहीं बल्कि खुद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद के लिए कही। मौका था शनिवार को रीवा-सीधी को जुड़ने वाली नवनिर्मित टनल के लोकार्पण कार्यक्रम का। जहां जनता को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने जनता को जनार्दन बाबते हुए ये बात कही।
उन्होंने कहा मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, कलेक्टर, एसपी जैसे अन्य कई ऐसे पदों को सम्हालने वालो को ये जिम्मेदारी जनता ने ही सौंपी है। मैं मुख्यमंत्री हूँ और मेरा काम है जनता की सेवा करना। जनता के लिए जब कोई अधिकारी अच्छा काम करता है उसका उत्साहवर्धन करना भी मेरा काम है और कोई गड़बड़ी करता है या रिश्वत लेता है तो फिर उसके खिलाफ कार्यवाही भी तो मुझे करनी ही चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहाकि आजकल लोग उन्हें कहते हैं कि वह बदल गए हैं। इसलिए मैं जनता से ही पूछना चाहता हूं कि क्या जनता को तकलीफ देने वाले पर कार्यवाही करना गलत है क्या?
कांग्रेस पर मुख्यमंत्री का हमला
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहाकि हमारी सरकार ने जितना विकास सीधी में किया, उतना विकास कांग्रेस सरकार में नहीं हुआ और इसका कारण जनता की सेवा का भाव ही है और आज ये नवनिर्मित टनल इसी सेवा भाव का उदाहरण है। क्योंकि इस टनल के करना रीवा-सीधी के बीच आवागमन करने वालो को पहाड़ के खतरनाक रास्तों ने नही गुजरना पड़ेगा और पहले के मुकाबले अब काफी कम समय भी लगेगा।