सीहोर मे लगे मुर्दाबाद के नारे
बुधवार को बड़ी संख्या में कायस्थ समाज के लोग इकट्ठे होकर सीहोर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, जहां पंडित प्रदीप मिश्रा ने चित्रगुप्त भगवान को लेकर जो अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसे लेकर कायस्थ समाज में आक्रोश है। इस दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा मुर्दाबाद के नारे जमकर लगाए गए।
जल्द लिया जाएगा पुलिस का एक्शन
वहीं, चर्चा के दौरान कायस्थ समाज ने कहा कि, पंडित प्रदीप मिश्रा बार-बार अनाप-शनाप बयान देकर अपना ग्राफ कम कर रहे हैं। हमेशा पंडित प्रदीप मिश्रा छोटी बात करते हैं राधा रानी पर जिस तरह उन्होंने टिप्पणी की वैसे ही अब चित्रगुप्त पर उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। पंडित प्रदीप मिश्रा चित्रगुप्त शक्तिपीठ वृंदावन पहुंचकर नाक रगड़कर माफी मांगे या सार्वजनिक माफी मांगे जब तक पंडित प्रदीप मिश्रा सार्वजनिक माफी नहीं मांगेंगे कायस्थ समाज उनकी हर कथा का और हर जगह विरोध करेगा। पंडित प्रदीप मिश्रा का कल पुतला दहन करेंगे।












