जानिए, एक्शन मोड में शिवराज ने सीधी से किन अफसरों को किया निलंबित?

By
Last updated:
Follow Us

शनिवार को सीधी जिला पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डीईओ, नैकिन के प्रभारी तहसीलदार और कटनी मनरेगा अधिकारी को सस्पेंड कर दिया।

सभा को संबोधित करते समय सीएम शिवराज ने कहा, मुझे मनरेगा परियोजना अधिकारी प्रदीप शुक्ला की कई शिकायतें मिली हैं। सीधी में पदस्थ रहने के दौरान उन्होंने कई गड़बड़ियां की हैं। वे अभी कटनी में पदस्थ हैं और वहां भी गड़बड़ी कर रहे हैं। इसलिए यहां के पूर्व मनरेगा अधिकारी को मैं तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर रहा हूं। कटनी में ही सस्पेंड। यह नहीं चलेगा।

इन अफसरो पर हुई कार्रवाई

  • जानकारी के अनुसार, पूर्व मनरेगा अधिकारी प्रदीप शुक्ला पर वित्तीय अनियमितता के आरोप लगे थे। कई सरपंच व सचिवों ने आरोप लगाए थे कि वे सरकारी काम की राशि जारी करने के बदले रुपयों की डिमांड करते हैं। इस मामले की शिकायत जनपद सीईओ, जिला पंचायत सीईओ और कलेक्टर से भी हुई थी। इस पर जिला पंचायत सीईओ राहुल नामदेव धोटे ने उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन भेजा था और संभवतः इसी पर अमल सीएम शिवराज ने उन्हें सस्पेंड कर दिया।
  • सस्पेंशन की अगली गाज रामपुर नैकिन की प्रभारी तहसीलदार आंचल अग्रहरी पर गिरी। जानकारी के अनुसार, आंचल सीधी जिले की बहरी तहसील में पदस्थ थीं। उन पर रामपुर नैकिन का प्रभार भी है। तहसीलदार की कार्यप्रणाली के खिलाफ पूर्व मंत्री व सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल ने दो महीने पहले ग्रामीणों के साथ धरना दिया था। उन्होंने नामांतरण प्रकरणों में लापरवाही सहित अन्य समस्याओं को लेकर आंचल अग्रहरि को बहरी से हटाने की मांग की थी। इसके बाद उनको रामपुर नैकिन के प्रभारी तहसीलदार के रूप में पदस्थ किया था। अब सीएम शिवराज ने उन्हें निलंबित कर दिया है।
  • मुख्यमंत्री ने जिला शिक्षा अधिकारी पवन सिंह को भी निलंबित किया है। उन पर रिश्वत मांगने के आरोप हैं। कुछ दिन पहले एक ऑडियो सामने आया था। जिसे जिला शिक्षा अधिकारी पवन सिंह और सिहावल ब्लॉक के हायर सेकेंडरी स्कूल हटवा खास की अतिथि शिक्षक मौसम शुक्ला के बीच हुई बातचीत का बताया गया था। इस ऑडियो में पवन सिंह अतिथि शिक्षक मौसमी का अटका हुआ वेतन दिलाने के बदले उससे दो महीने का वेतन मांग रहे थे। डीईओ कहते हैं कि मुझे भी सभी को देना होता है। इसलिए मैं आपसे रुपए मांग रहा हूं। इसमें अतिथि शिक्षक उनसे नेगोशिएशन करती हैं तो डीईओ पहले 15 हजार रुपए देने की मांग करते हैं।

इन अफसरों की CM ने प्रशंसा भी की

लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने मझौली तहसीलदार वीके पटेल, जिला समन्वयक स्कूली शिक्षा सुजीत मिश्रा की तारीफ भी की है। सीएम ने कहा है कि मुझे लोगों से इन अफसरों का फीडबैक मिला है। लोगों ने बताया कि ये अच्छा काम कर रहे हैं। जब जनता से प्रशंसा आती है तो अच्छा लगता है। मान सिंह सैयाम सीईओ जनपद पंचायत मझौली के बारे में भी बहुत अच्छी रिपोर्ट मिली है। मैं उन्हें भी बधाई देता हूं।

 

ये भी पढ़िए-

देश की पहली एक्वा डक्ट अति आधुनिक रीवा-सीधी 6 लेन टनल हुआ उद्घाटन

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV