सीधी में सबसे ज्यादा 2 इंच पानी गिरा
एमपी में मानसून जमकर बरस रहा है। शनिवार को प्रदेश के 20 जिले बारिश से तरबतर हो गए। सीधी में सबसे ज्यादा 2 इंच पानी गिरा। रतलाम, सतना, रीवा और खजुराहो में भी झमाझम बारिश हुई। धार, गुना, ग्वालियर, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह, मंडला, नौगांव, सागर, उमरिया, बालाघाट और भोपाल में भी पानी गिरा।
यह भी पढ़ें : एमपी के प्रमुख विभाग का बदला नाम, सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान
श्रद्धालुओं को रोक दिया
सतना जिले में चित्रकूट में जोरदार बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। यहां सड़कों पर पानी भर गया है। शुक्रवार रात से तेज बारिश के कारण गुप्त गोदावरी पहाड़ी पर पानी का तेज बहाव है। ऐसे में श्रद्धालुओं को रोक दिया गया है।












