
मंडला: MP News: जिले के मोहगांव थाना क्षेत्र के खैरी रैयत गांव में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 20 वर्षीय शिवनाथ झरिया और 40 वर्षीय दालचंद झरिया के रूप में हुई है जो पौंडी झुरकी गांव चौकी चाबी के निवासी थे।
MP News: जानकारी के अनुसार दोनों मजदूर खैरी रैयत गांव में एक मकान में सेंटरिंग का काम कर रहे थे। काम के दौरान एक सरिया पास से गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाइन से टकरा गया। इससे एक मजदूर गंभीर रूप से करंट की चपेट में आ गया। उसे बचाने के प्रयास में दूसरा मजदूर भी आगे बढ़ा, लेकिन वह भी बिजली के झटके की चपेट में आ गया। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
MP News: मोहगांव पुलिस के अनुसार ये दोनों मजदूर अपने एक रिश्तेदार के घर काम करने गए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। शवों को मोहगांव लाया गया है जहां उनका पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की विस्तृत जांच जारी है।












