पन्ना: Panna News: मध्य प्रदेश के पन्ना में रविवार को एक हादसा हुआ था। यहां पिकनिक मनाने आए 3 युवक बृहस्पति कुंड में डूब गए थे। युवकों के डूबने के बाद प्रशासन और SDRF की टीम मौके पर पहुंचकर युवकों की तलाश में जुट गई थी। रेस्क्यू टीम ने सोमवार को को 1 युवक का शव बरामद किया था। वहीं अब बाकी दोनों युवकों के शव भी SDRF की टीम ने बरामद कर लिए हैं।
रविवार को डूबे थे तीनों युवक
Panna News: आपको बता दें कि, यह पूरा मामला पन्ना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र का है। यहां तीन युवक रविवार को पिकनिक मनाने आए थे। पिकनिक के दौरान युवक बृहस्पति कुंड में नहाने के लिए उतरे थे। पानी का बहाव तेज होने के चलते तीनों युवक बह गए थे। युवको के बहने की सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और युवकों की तलाश शुरू की थी।
SDRF ने बरामद किए तीनों शव
Panna News: SDRF की टीम ने सोमवार को एक युवक का शव बरामद किया था। वहीं अब टीम ने बचे हुए दोनों युवकों के भी शव बरामद कर लिए हैं। SDRF की टीम ने लगातार 36 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और तीनों युवकों के शवों को बरामद कर लिया। पुलिस द्वारा दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंपा जाएगा।