ग्वालियर: Gwalior Mahal Road News: मध्य प्रदेश का ग्वालियर शहर जो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का गृह जिला है। यहां से पूर्व केंद्रीय मंत्री ओर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर आते है, लेकिन ये शहर अब अपनी सड़कों के हालत पर रो रहा है। क्योंकि एक नही, दो नही बल्कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल को जाने वाली “महल रोड” सांतवी बार धंसक गयी है। सबसे हैरत की बात ये है कि, इस रोड का निर्माण महज 15 दिन पहले हुआ है, लेकिन 3-4 बारिश का पानी भी नही झेल सकी है।
कलेक्टर ने बनाई जांच कमेटी
Gwalior Mahal Road News: दरअसल इस रोड़ पर कुछ महीनों पहले 18 करोड़ रूपए की स्टॉम वाटर की पाइप लाइन डाली गयी थी। इस कारण से 6 महीने तक रोड़ बाधित भी रहा है। लेकिन जब उन्हें नई सड़क मिली, तो अब बार-बार धंसक रही है। हांलकि आईबीसी24 पर खबर दिखाएं जाने के बाद कलेक्टर ग्वालियर रूचिका सिंह चौहान ने दो सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया है। जो पांच दिन में अपनी रिपोर्ट देगी, लेकिन इस बीच सड़क से गुजरने वाले लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है।
सातवीं बार धंसी महल रोड, 15 दिन पहले हुआ है निर्माण #MadhyaPradesh #Gwalior #Road @gaurinasir https://t.co/rXHAOTXZKW
— IBC24 News (@IBC24News) July 1, 2025