इंदौर: Indore Road Accident News: मध्य प्रदेश में पिछले कुछ समय से लगातार बड़े सड़क हादसे हो रहे हैं। आए दिन होने वाले इन सड़क हादसों में कई लोग अपनी जान गवां रहे हैं। वहीं भीषण सड़क हादसों में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो रहे हैं। आए दिन होने वाले सड़क हादसों के चलते लोग घर से निकलने से भी डरने लगे हैं। वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 2 छात्रों की मौत हो गई है और तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
तेजाजी नगर में हुआ हादसा
Indore Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, यह भीषण सड़क हादसा इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां यहां एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर बायपास पर टकरा गई। इस हादसे में कार सवार दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सड़क हादसे की खबर मिलते ही तेजाजी नगर पुलिस मौके पर पहुंची।
खरगोन के रहने वाले हैं सभी छात्र
Indore Road Accident News: तेजाजी नगर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो नजारा देख पुलिस के भी होश उड़ गए। पुलिस की टीम ने तत्काल प्रभाव से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा हैं। अस्पताल में तीनों घायल छात्रों का इलाज जारी है। वहीं पुलिस की टीम ने दोनों मृत छात्रों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि, सभी छात्र खरगोन जिले के रहने वाले हैं।