मुरैना: Morena News: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में देर रात हुई बारिश लोगों के लिए राहत नहीं, आफत बन चुकी है। बीती रात हुई मूसलाधार बारिश ने नगर निगम की सारी व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। हालात ये हैं कि गली-मोहल्लों से लेकर लोगों के घरों तक पानी भर चुका है। शहर के कई हिस्सों में हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि लोग घरों से बाहर भी नहीं निकल पा रहे। सड़कों पर घुटनों तक पानी है, तो घरों के आंगन और कमरे भी जलमग्न हो चुके हैं। बारिश से परेशान लोग इंतज़ार कर रहे हैं कि कब नगर निगम के कर्मचारी या कोई अधिकारी आए और उनकी सुनवाई करे। लेकिन अब तक हालात जस के तस बने हुए हैं।
शहर के कई इलाकों में भरा पानी
Morena News: ये समस्या सिर्फ एक इलाके की नहीं है, बल्कि नगर निगम के कई वार्डों से इसी तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं। BTI और DEO कार्यालय और सरकारी आवासों में पानी भर गया है। सरकारी आवासों में निवास करने वाले लोग भी परेशानी का सामना करने के लिए मजबूर है। शहरवासी, जो हर महीने नगर निगम को टैक्स देते हैं, आज खुद सवाल पूछ रहे हैं — “हमने किस सुविधा के लिए टैक्स दिया,बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की सच्चाई उजागर कर दी है। नालियों की सफाई के दावे, पानी निकासी की योजनाएं, सब ज़मीन पर फेल साबित हो रहे हैं।
लोगों ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
Morena News: परेशान लोगों का कहना है कि नगर निगम और नेशनल हाईवे 44 द्वारा बनाए गए नालों की सफाई नहीं कराई जाती है। लोगों ने बताया कि, 2 साल से नाला और नगर निगम के नल की सफाई नहीं हुई है। मुरैना शहर में सफाई नालों की सिर्फ कागजों में होती है करोड़ों रुपए निकाल कर सफाई के नाम पर अधिकारी और जनप्रतिनिधि बंदर बांट करते हैं, लगातार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जाती। चुनाव के समय जनप्रतिनिधियों को याद आती है कि अब लोगों की समस्या ठीक कराई जाए लेकिन समस्या अभी भी सही नहीं हो रही।