Singrauli News: सिंगरौली जिले में शुक्रवार को अधिकांश स्कूलों में स्कूल बसों का संचालन नहीं हुआ। जिसके कारन छात्र छात्राओं और उनके पैरेंट्स को स्कूल जाने और वापस घर आने के लिए काफी परेशान होना पड़ा।

दरअसल, शुक्रवार को जिले के सरई क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे थे। ये कार्यक्रम सशक्त महिला एवं जनजातीय गौरव सम्मलेन का था, ऐसे में इस कार्यक्रम में जिलेभर से भीड़ को एकत्र करने के लिए स्कूल बसों का भी सहारा लिया गया और इसीलिए स्कूली बच्चो को एक दिन के लिए स्कूल वहां से वंचित भी कर दिया गया।

ऐसे में आम आदमी पार्टी के पूर्व पदाधिकारी व वरिष्ठ कार्यकर्ता मृत्युंजय सिंह ने कहा है कि ऐसे आयोजनों को सफल बनाने के लिए स्कूली बच्चो को बेबजह परेशान करना सही नहीं। इस वजह से शुक्रवार को दिनभर बच्चे और पैरेंट्स खूब परेशान हुए।
क्योंकि पब्लिक को ले जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था प्रशासन अन्य प्रकार से भी कर सकता है लेकिन बच्चों के पास तो आने जाने के लिए सिर्फ स्कूल बस ही होती है इसलिए ऐसे आयोजनों से बच्चों को दूर रखा जाना चाहिए।
ये भी पढ़िए- Singrauli News: अदाणी समूह के कर्मचारियों ने किया 855 यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान; जानिए