Dushyant Singh Suicide Case: पत्नी को छोड़कर साथ रहने का दबाव बना रही थी प्रेमिका, ब्लैकमेलिंग से तंग आकर ठेकेदार ने की आत्महत्या, महिला मित्र वैशाली मिश्रा गिरफ्तार

By
On:
Follow Us

Dushyant Singh Suicide Case: पत्नी को छोड़कर साथ रहने का दबाव बना रही थी प्रेमिका, ब्लैकमेलिंग से तंग आकर ठेकेदार ने की आत्महत्या, महिला मित्र वैशाली मिश्रा गिरफ्तार

सतना: Dushyant Singh Suicide Case:  सतना के बहुचर्चित ठेकेदार दुष्यंत सिंह आत्महत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए आरोपी महिला मित्र वैशाली मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि वैशाली दुष्यंत पर अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़कर उसके साथ रहने का दबाव बना रही थी। इसके अलावा मना करने पर वह उनके निजी संबंध सार्वजनिक करने की धमकी देकर लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी।

Read More : सावन से पहले प्रकट हुए भोलेनाथ! बरगद के नीचे निकला रहस्यमयी शिवलिंग, रातों-रात उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

Dushyant Singh Suicide Case:  गौरतलब है कि 16 जून को ठेकेदार दुष्यंत सिंह ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद से पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही थी। करीब 18 दिनों की जांच के बाद पुलिस को पैसों के लेन-देन, व्हाट्सएप चैट्स, और मानसिक प्रताड़ना के ठोस सबूत हाथ लगे, जिनके आधार पर वैशाली मिश्रा के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया।

Read More :  युवक ने बीजेपी, RSS, विहिप और बजरंग दल को बताया गुंडा-बलात्कारी, वीडियो वायरल होने से मचा बवाल, शिकायत दर्ज

Dushyant Singh Suicide Case:  पुलिस के मुताबिक वैशाली मिश्रा और दुष्यंत सिंह के बीच लंबे समय से नजदीकी संबंध थे। लेकिन बीते कुछ महीनों से वैशाली लगातार दबाव बना रही थी कि दुष्यंत अपना परिवार छोड़कर उसके साथ रहे। इसको लेकर उनके बीच कई बार विवाद भी हुआ। पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि वैशाली ने कई बार उनकी बातचीत की रिकॉर्डिंग और चैट सार्वजनिक करने की धमकी दी थी जिससे दुष्यंत मानसिक तनाव में आ गया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने वैशाली मिश्रा को अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

 

 

Source link

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV