LIVE arrest video goes viral

By
On:
Follow Us

सतना: Satna Viral Video: सतना के महादेवा क्षेत्र में 3 जुलाई को हुई हवाई फायरिंग की घटना से जुड़े आरोपी शिवम साहू की गिरफ्तारी का लाइव वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सादी वर्दी में मौजूद सिटी कोतवाली के सहायक उप-निरीक्षक हेमराज, हेड कॉन्स्टेबल राहुल सिंह और कॉन्स्टेबल अजीत सिंह ने जान की परवाह किए बिना शिवम से कट्टा छीनते हुए उसे दबोच लिया।

Read More : Ujjain Mahakal Mandir: महाकाल के भक्तों ने दिया रिकॉर्ड तोड़ दान! 6 साल में चढ़ावा की राशि 4 गुना बढ़ी, जानिए कितने श्रद्धालु पहुंचे उज्जैन

Satna Viral Video: घटना के वक्त तीनों पुलिसकर्मी किसी अन्य मामले की जांच में उसी क्षेत्र से गुजर रहे थे तभी उन्होंने शिवम को एक नाबालिग के साथ घर के बाहर फायरिंग करते देखा। बिना समय गंवाए उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हथियार सहित काबू में कर लिया।

Read More : FIR Against Former BJP MLA: बीजेपी के पूर्व विधायक समेत 100 से ज्यादा लोगों पर FIR, पुलिस ने बताई ये बड़ी वजह

Satna Viral Video: पुलिस के अनुसार शिवम अपने भाई व बसपा नेता शुभम साहू की हत्या का बदला लेने की फिराक में था। इस साहसिक कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने तीनों पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और आमजन द्वारा पुलिस की तत्परता की सराहना की जा रही है।

सतना में हवाई फायरिंग की घटना कब हुई थी?

सतना जिले के महादेवा क्षेत्र में हवाई फायरिंग की यह घटना 3 जुलाई 2025 को हुई थी।

हवाई फायरिंग करने वाला आरोपी कौन था?

इस हवाई फायरिंग केस का मुख्य आरोपी शिवम साहू है, जो अपने भाई की हत्या का बदला लेने की योजना बना रहा था।

क्या पुलिस ने हवाई फायरिंग के आरोपी को मौके पर पकड़ा?

हां, सादी वर्दी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने हवाई फायरिंग करते वक्त शिवम को मौके पर ही हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया।

शिवम साहू ने किसके साथ मिलकर हवाई फायरिंग की थी?

वह एक नाबालिग लड़के के साथ घर के बाहर हवाई फायरिंग करता पाया गया था।

क्या हवाई फायरिंग मामले में शामिल पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया है?

जी हां, इस हवाई फायरिंग के दौरान साहसिक कार्रवाई के लिए तीनों पुलिसकर्मियों को एसपी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

Source link

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Live TV