भोपाल: Bhopal Road Accident: शहर के करोंद चौराहा इलाके में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बिलखिरिया थाने के थाना प्रभारी उमेश चौहान की कार को एक तेज रफ्तार पेट्रोल टैंकर ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि टीआई की कार डिवाइडर से टकराकर खंभे से जा भिड़ी। हादसे में टीआई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
Bhopal Road Accident: घटना के वक्त टीआई उमेश चौहान अपनी निजी कार से रोज़ की तरह संजीव नगर स्थित अपने घर से ड्यूटी पर बिलखिरिया थाने जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए पेट्रोल टैंकर ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे के तुरंत बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। निशातपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टैंकर को कब्जे में ले लिया है और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Bhopal Road Accident: हादसे में उमेश चौहान को सिर सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें इलाज के लिए तुरंत पीपुल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है। निशातपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण टैंकर की तेज रफ्तार और लापरवाही मानी जा रही है।