Khargone Blind Murder Solved || खरगोन मर्डर मिस्ट्री

By
On:
Follow Us

Khargone Blind Murder Solved: खरगोन: जिले की हेलापड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र में गत 5 मई 2025 को बुरहानपुर निवासी एक युवक के अंधेकत्ल का पर्दाफाश करते हुए कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Read More: Mandi Cloudburst: आसमान से बरसी आफत, बादल फटने से तबाह हुआ पूरा परिवार, जिंदा बची तो सिर्फ 10 माह की मासूम

युवक की हत्या की प्लानिंग का मास्टरमाइन्ड ट्रैक्टर शोरूम का मालिक ही निकला। जहां बुरहानपुर के ट्रैक्टर शोरूम मालिक सांवत उर्फ रितेश पाटिल के अपने ही शो रुम पर काम करने वाले मृतक कर्मचारी चेतन को मौत के घाट उतार दिया। शो रुम मालिक के मृतक कर्मचारी चेतन की महिला मित्र से अवैध संबंध थे। इस दौरान अवैध संबंधों का पता मृतक कर्मचारी को लग जाने से ट्रैक्टर शो रुम मालिक सांवत ने दो आरोपियों को एक एक लाख और तीसरे को 50 हजार मे सुपारी देकर हत्या कारवाई।

Read Also: दंतेवाड़ा NMDC के एजीएम और पत्नी पर नाबालिग बच्ची ने लगाए गंभीर आरोप, बचेली थाने में मामला दर्ज 

Khargone Blind Murder Solved: इस दौरान आरोपियों ने मृतक को ग्राहक बन कर खरगोन जिले की हेला पड़ाव के पालोना गांव के सुनसान जगह पर पैसे देने के लिए बुलाया था। जहां पालोना के जंगल में गमछे से गला दबा कर चारों आरोपियों द्वारा उसकी हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया था। जिसके बाद पुलिस टीम ने कड़ी से कड़ी जोड़ कर किया घटना मे शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

1. सवाल: खरगोन अंधे कत्ल का मास्टरमाइंड कौन था?

जवाब: इस हत्या का मास्टरमाइंड बुरहानपुर के एक ट्रैक्टर शोरूम का मालिक सांवत उर्फ रितेश पाटिल निकला, जिसने अपने ही कर्मचारी की हत्या की साजिश रची।

2. सवाल: मृतक चेतन की हत्या क्यों की गई?

जवाब: मृतक चेतन को उसके और शोरूम मालिक की महिला मित्र के बीच अवैध संबंधों की जानकारी हो गई थी, जिसके चलते मालिक ने गुस्से में सुपारी देकर उसकी हत्या करवाई।

3. सवाल: हत्या की साजिश कैसे अंजाम दी गई और कितने आरोपी शामिल थे?

जवाब: चारों आरोपियों ने चेतन को ग्राहक बनकर सुनसान स्थान पर बुलाया और गमछे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को जंगल में फेंक दिया गया। पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Source link

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV