शहडोल। Shahdol Accident: मध्यप्रदेश के शहडोल से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है जहां भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पीएम के लिए अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू की।
बता दें कि, यह घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के जोरा गांव के पास की है। जहां अयोध्या से दर्शन कर लौट रहे श्रध्दालुओं की तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे की इस हादसे में 3 महिलाओं की मौके पर ही मौत और 4 लोग घायल हो गए।
Read More: Suzlon Share Price: सुजलॉन शेयर बनने जा रहा रॉकेट, ब्रोकरेज बुलिश, निवेशक खुश…
Shahdol Accident: वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लि भेजा। बताया गया कि, वाहन में बच्चों समेत करीब 20 लोग सवार थे। फिलाहल पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर मृतकों की पहचान कर रही है।