जबलपुर: Minister Rakesh Singh Inspection: एमपी की सड़कें बार-बार क्यों धंस जाती हैं इसकी वजह आज खुद पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह के औचक निरीक्षण से सामने आ गई। मंत्री जी जब गौरीघाट रोड के रिस्टोरेशन वर्क का निरीक्षण करने पहुंचे तो कार्य की गुणवत्ता देखकर वह खुद हैरान रह गए।
Minister Rakesh Singh Inspection: नगर निगम द्वारा पानी की पाइपलाइन बिछवाने के बाद किए गए रिस्टोरेशन वर्क में गंभीर गड़बड़ियां पाई गईं। यकीन मानिए यहां सड़क के रिस्टोरेशन वर्क में गिट्टी और मुरम की बजाय पुराने मकानों का मलबा और कूड़ा-कचरा डाला गया था। पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने जब रिस्टोरेशन की यह स्थिति देखी तो वह भड़क उठे।
Minister Rakesh Singh Inspection: मंत्री राकेश सिंह ने मौके पर मौजूद नगर निगम के अधिकारियों खासकर इंजीनियर कमलेश श्रीवास्तव को कड़ी फटकार लगाई। मंत्री राकेश सिंह ने इंजीनियर को चेतावनी देते हुए सड़क के रिस्टोरेशन को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान मौके पर मौजूद हमारे जबलपुर संवाददाता विजेंद्र पांडेय ने मंत्री राकेश सिंह से बातचीत की। देखिए