हरदा: Harda Crime News: मध्य प्रदेश के हरदा जिले से 29 जून को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था। यहां एक युवक को 6 युवकों ने किडनैप कर बेरहमी से मारपीट की थी। मारपीट के बाद युवक इतना डर गया था कि, दो दिनों तक इलाज करवाने के लिए अस्पताल नहीं गया था। वहीं युवक इलाज करवाने के लिए इंदौर गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Harda Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, इस वारदात के बाद युवक ने मारपीट के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इस वीडियो में पीड़ित युवक घटना के बारे में जानकारी देते हुए नजर आ रहा है। इस मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने 6 में से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था और अस्पताल से सिटी कोतवाली तक जुलुस निकला था।
जुलुस निकालने के बाद पुलिस तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था। पुलिस की टीम अन्य 3 फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने दावा किया है कि, तीनों आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।