Sonam Raghuwanshi Murder Mystery: सोनम रघुवंशी हनीमून मर्डर मिस्ट्री से डरने लगे लोग? Image Source: AI Generated
इंदौर: Sonam Raghuwanshi Murder Mystery राजा रघुवंशी की हत्या के बाद अब पतियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। शादी के बाद डरे हुए पति अखबार में जाहिर सूचना देकर अपनी पत्नी के कर्मकांडों का खुलासा कर रहे हैं। बता दें कि बीते दिनों भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जब शादी से पहले पति ने अपनी पत्नी के लिए इश्तेहार जारी कर पत्नी के अफेयर को लेकर दावा आपत्ति मंगवाया था। अब ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जब पत्नी की धमकी से डरे हुए पति ने जाहिर सूचना अखबार के माध्यम से जारी की है।
Sonam Raghuwanshi Murder Mystery दरअसल दीपक साहू नाम के शख्स ने अखबार के माध्यम से जाहिर सूचना जारी करते हुए कहा है कि ”मैं दीपक साहू सिलिकॉन सिटी इंदौर का रहवासी हूं मेरी पत्नी आरती साहू का अफेयर सचिन साहू से पिछले 7 वर्षों से चल रहा हैं जो इंदौर में गौरी नगर हंस विद्या पीठ के पास में रहता हैं। मैने जब इसका विरोध किया तो मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं।”
बता दें कि इंदौर के राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम के साथ शादी के बाद हनीमून पर शिलांग गए हुए थे, जहां पत्नी ने राजा को मारकर लाश खाई में फेंक दी थी। वहीं, हत्या के बाद सोनम फरार हो गई थी, जिसके 18 दिन बाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया था। फिलहाल सोनम और उसके आशिक जेल में हैं।
जाहिर सूचना क्या होती है?
जाहिर सूचना एक सार्वजनिक घोषणा होती है जो आमतौर पर अखबार या नोटिस बोर्ड में प्रकाशित की जाती है, जिससे कोई व्यक्ति कानूनी रूप से किसी विषय की जानकारी सार्वजनिक कर सके।
क्या जाहिर सूचना कानूनी रूप से मान्य होती है?
हां, जाहिर सूचना का इस्तेमाल कई कानूनी मामलों में किया जाता है जैसे विवाह पूर्व आपत्ति, संपत्ति विवाद या अन्य व्यक्तिगत खुलासे के लिए। यह न्यायालय में सबूत के रूप में भी प्रस्तुत किया जा सकता है।
जाहिर सूचना में पत्नी के अफेयर की जानकारी देने से क्या कानूनी कार्रवाई हो सकती है?
यदि आरोप सही साबित होते हैं और जानकारी तथ्यों पर आधारित है, तो यह सूचना मानहानि के दायरे में नहीं आती। लेकिन झूठी या अपमानजनक सूचना देने पर मानहानि का केस हो सकता है।
जाहिर सूचना देने के बाद पति को क्या सुरक्षा मिल सकती है?
पति पुलिस सुरक्षा की मांग कर सकता है या थाने में शिकायत दर्ज कर कानूनी कार्रवाई का अनुरोध कर सकता है, खासकर अगर उसे जान से मारने की धमकी दी गई हो।
जाहिर सूचना कब और कैसे जारी की जाती है?
जाहिर सूचना स्थानीय अखबार में विज्ञापन के माध्यम से या सरकारी कार्यालयों में नोटिस लगाकर दी जाती है। इसमें सटीक जानकारी, पहचान और तिथि शामिल होनी चाहिए।