सीधी: MP Viral Video देश के कई हिस्सों में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिल रही है, लेकिन दूसरी ओर भारी बारिश से सड़कों की हालत बदतर हो गई है। शहरों से लेकर गांवों तक, बारिश ने रास्तों को किसी नदी-नाले में तब्दील कर दिया है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के सीधी जिले से सामने आया है, जहां बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है। यहां की एक महिला लीला साहू ने अपने इलाके की खराब सड़क का हाल दिखाया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रही हैं।
MP Viral Video वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लीला साहू नाम की महिला नजर आ रही है, जो गर्भवती है और उनके साथ एक और गर्भवती महिला दिख रही है। वीडियो में कहते हुए दिख रही है कि ‘ओ सांसद जी.. जब आपमें रोड बनवाने की हिम्मत नहीं थी, तो झूठा वादा क्यों किया। पहले बता दिया होता, तो मैं बड़े नेताओं से मिलती। नितिन गडकरी जी से मिलती, नरेंद्र मोदी जी से मिलती। उनसे मिलती तो अर्जी देती। हम बता दे रहे हैं कि हम गर्भावस्था में हैं। 9वां महीना चल रहा है हमारा। इस खराब सड़क में जो भी करवाना है, करवाइए और तुरंत करवाइए। हमारे साथ कुछ होगा, तो जिम्मेदार आप ही होंगे।’ महिला लीला साहू का वीडियो वायरल होने के बाद अब सांसद राजेश मिश्रा ने कहा कि अब सड़क बन जाएगी।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के सीधी जिले की चुरहट विधानसभा को भले ही हाई-प्रोफाइल सीट माना जाता है, लेकिन हकीकत इसके ठीक उलट है। यहां ऐसे कई इलाके हैं, जहां आजादी के बाद से आज तक सड़क नहीं बन सकी है। खासकर बरसात के दिनों में हालात और भी बिगड़ जाते हैं। जिससे ग्रामीणों को आने जाने में काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ता है और हादसों का खतरा बना रहता है।
बताते चले की यूट्यूबर लीला साहू इससे पहले भी खराब सड़कों को लेकर आवाज उठा चुकी है। वह एक साल से इसको लेकर लगातार आवाज उठा रही है। बताया जा रहा है कि महिला लीला साहू इसी गांव कर रहने वाली है।
गर्भवती महिला ने खराब सड़क की परेशानी को लेकर सरकार को घेरा! #MPNews | #MadhyaPradesh | #Sidhi | @SidhiCollector | @prosidhimp | @nitin_gadkari pic.twitter.com/Ber2RtHZZW
— IBC24 News (@IBC24News) July 7, 2025
लीला साहू ने सांसद पर किस मुद्दे पर आरोप लगाए?
लीला साहू ने सांसद डॉ. राजेश मिश्रा पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है, क्योंकि उन्होंने सीधी जिले में पक्की सड़क बनाने का वादा किया था, जो अब तक पूरा नहीं हुआ है।
लीला साहू किस स्थिति में थीं जब उन्होंने यह वीडियो बनाया?
लीला साहू गर्भवती हैं और उन्होंने वीडियो में बताया कि वह 9 महीने की गर्भवती हैं और सड़क की हालत उनके लिए बेहद कठिनाई पैदा कर रही है।
क्या सांसद ने इस आरोप का जवाब दिया?
जी हां, सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने लीला साहू के वीडियो के बाद सड़क बनाने का वादा किया है और इसे अब जल्द शुरू करने की बात कही है।