भोपाल: कांग्रेस बीजेपी के नैरेटिव को एक्सपोज़ करने की बड़ी तैयारी कर रही है। कांग्रेस अपने मुख्यालय में डिजिटल लैब और लाइब्रेरी शुरु करने जा रही है। कांग्रेस का दावा है कि हिंदू मुस्लिम के बीच नफरत वाले वीडियो और बीजेपी के फेक नैरेटिव की पड़ताल अब पार्टी के डिजिटल लैब में होगी। कांग्रेस अपनी लैब में फैक्ट चेक कर बीजेपी को एक्सपोज़ करेगी ।
Watch this video to find the fact/reality /truth Sh.Rahul Gandhi’s photo on sanitary napkins . pic.twitter.com/9zlAO64p9d
— Neelam Tuli (@tuli_neelam) (@NEELAM_TULI_) July 6, 2025
कांग्रेस ऐसे वीडियो से परेशान है, कांग्रेस को लगता है कि ऐसे वीडियो पार्टी की इमेज खराब कर रहे हैं। कांग्रेस ये दावा करती है कि इन वीडियोज़ को वायरल करने में सीधे तौर पर बीजेपी का हाथ है। लिहाजा कांग्रेस अब मध्यप्रदेश में डिजिटल लैब और लाइब्रेरी शुरु करने जा रही है। लैब में एक्सपर्ट की मदद से वायरल वीडियो की पड़ताल और फैक्ट चेक होगा। कांग्रेस के खिलाफ चलने वाले हर तरह के कंटेंट का फैक्ट चेक एक्सपर्ट्स करेंगे। कांग्रेस अपनी लाइब्रेरी में महापुरुषों पर आधारित प्रमाणिक पुस्तकें भी रखेगी। ये किताबें कॉमन मैन भी पढ़ सकता है।
डिजिटल लैब पर कांग्रेस का तर्क
कांग्रेस विचार विभाग के अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि बीजेपी के नैरेटिव को एक्सपोज करने के मकसद से ही पीसीसी में लैब शुरू कर रहे हैं। इस लैब में बीजेपी की तरफ से प्रसारित हर वीडियो का फैक्ट चेक किया जाएगा। कांग्रेस पॉडकास्ट भी करेगी, पॉडकास्ट के जरिए कांग्रेस अपनी विचारधारा को जन जन तक पहुंचाएगी।
बीजेपी ले रही है कांग्रेस की डिजिटल लाइब्रेरी पर चुटकी
जाहिर है कांग्रेस का डिजिटल लैब बीजेपी को हजम नहीं होने वाला है, बीजेपी नेता कांग्रेस की तैयारी पर चुटकी ले रहे हैं, बीजेपी नेता कह रहे हैं कि कांग्रेस झूठ फरेब की सियासत करने वाली पार्टी है। कांग्रेस खुद झूठे वीडियो वायरल कर बीजेपी की इमेज खराब करती रही है।
read more: महाराष्ट्र: विधानमंडल की विशेषाधिकार समिति ने कुणाल कामरा को कारण बताओ नोटिस जारी किया