प्रदेश के इन सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर.. प्रतिनियुक्ति का मौक़ा, इस शर्त पर मंगाए गए हैं आवेदन |

By
On:
Follow Us

Deputation order from Police Department to EOW: भोपाल: सरकारी विभागों में कर्मचारियों के कमी को पूरा करने के लिए नई भर्तियां की जाती है। इसके अलावे सरकार उन विभागों में दूसरे विभाग के कर्मचारी-अधिकारियों को प्रतिनियुक्त करते हुए भी इस कमी को दूर करने का प्रयास करती है।

Read More: Shahdol Corruption News Today: 5 किलो काजू…5 किलो बादाम…3 किलो किसमिस, एक घंटे में अफसर खा गए 19000 रुपए से ज्यादा का ड्राई फ्रूट, 6 लीटर दूध की पी गए चाय

डेपुटेशन से दूर होगी कमी

बात करें मध्यप्रदेश में गृह विभाग के अंतर्गत आने वाले EOW की तो यहाँ भी लम्बे वक़्त कर्मचारियों की कमी महसूस की जा रही है लिहाजा शासन की तरफ से इसे डेपुटेशन के आधार पर पूरा किये जाने की योजना तैयार की गई है।

Read Also: Chhattisgarh Naxalites News: माओवादियों संगठन ने कराई थी जिन नक्सलियों की नसबंदी.. अब बन सकेंगे पिता, मिलेगी टेस्ट-ट्यूब बेबी की सुविधा..

प्रमोशन नहीं होने की शर्त

Deputation order from Police Department to EOW: एमपी सरकार ने EOW में पोस्टिंग के लिए आदेश जारी करते हुए इच्छुक अधिकारियों और कर्मचारियों से आवेदन मंगाया है। इनमें निरीक्षक, कार्यवाहक निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, कार्यवाहक आरक्षक के पद के लिए आवदेन मंगाए गये है। आदेश में बताया गया है कि विभाग के लिए सभी जिलों में रिक्त पद के लिए योग्य कर्मचारी-अधिकारीयों की आवश्यकता है। वही इस आदेश में अधिकारी वर्ग के लिए शर्त रखी गई है। बताया गया है कि, प्रतिनियुक्त किये गए अधिकारियों के लिए आने वाले तीन साल तक पदोन्नति की संभावना नहीं होगी।

Source link

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV