Deputation order from Police Department to EOW: भोपाल: सरकारी विभागों में कर्मचारियों के कमी को पूरा करने के लिए नई भर्तियां की जाती है। इसके अलावे सरकार उन विभागों में दूसरे विभाग के कर्मचारी-अधिकारियों को प्रतिनियुक्त करते हुए भी इस कमी को दूर करने का प्रयास करती है।
डेपुटेशन से दूर होगी कमी
बात करें मध्यप्रदेश में गृह विभाग के अंतर्गत आने वाले EOW की तो यहाँ भी लम्बे वक़्त कर्मचारियों की कमी महसूस की जा रही है लिहाजा शासन की तरफ से इसे डेपुटेशन के आधार पर पूरा किये जाने की योजना तैयार की गई है।
प्रमोशन नहीं होने की शर्त
Deputation order from Police Department to EOW: एमपी सरकार ने EOW में पोस्टिंग के लिए आदेश जारी करते हुए इच्छुक अधिकारियों और कर्मचारियों से आवेदन मंगाया है। इनमें निरीक्षक, कार्यवाहक निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, कार्यवाहक आरक्षक के पद के लिए आवदेन मंगाए गये है। आदेश में बताया गया है कि विभाग के लिए सभी जिलों में रिक्त पद के लिए योग्य कर्मचारी-अधिकारीयों की आवश्यकता है। वही इस आदेश में अधिकारी वर्ग के लिए शर्त रखी गई है। बताया गया है कि, प्रतिनियुक्त किये गए अधिकारियों के लिए आने वाले तीन साल तक पदोन्नति की संभावना नहीं होगी।