बालाघाट: Balaghat Crime News: जिले के वारासिवनी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक सिरफिरे युवक ने शादी का प्रस्ताव टूटने पर युवती और उसके परिवार पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना की अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था लेकिन पुलिस की सतत निगरानी और टीमों की मुस्तैदी से आखिरकार उसे पकड़ लिया गया।
Balaghat Crime News: घटना 12 जुलाई की है जब ग्राम बुदबुदा में रहने वाले एक युवक ने विवाह प्रस्ताव ठुकराए जाने से नाराज़ होकर युवती और उसके परिजनों पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में तीन लोग घायल हो गए थे। पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचने पर पता चला कि आरोपी धनेन्द्र उर्फ सोनू ठाकरे उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम सांवरी ने सीमावर्ती ग्राम बुदबुदा में निवासरत युवती से विवाह प्रस्ताव अस्वीकार किए जाने से आक्रोशित होकर उसके घर पहुँचकर युवती उसकी बहन एवं माता-पिता पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके साथ ही आरोपी ने लाठी से भी पीड़ितों पर वार किया।
Read More : “13 लाख नहीं देख रहे, 10 हजार की चिंता”, एएसआई का रिश्वत डायलॉग वायरल, रिटायर्ड फौजी ने खोली पोल
Balaghat Crime News: हमले में घायल तीनों पीड़ितों को जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया था आरोपी घटना के बाद से ही फरार था और लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस को भ्रमित कर रहा था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीयों के नेतृत्व में तीन विशेष टीमें बनाई गई । एसडीओपी ने बताया कि आरोपी धनेन्द्र ठाकरे उर्फ सोनू को उसकी छिपने की जगह से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था लेकिन हमारी टीमें उसकी निगरानी में लगी थीं। आखिरकार उसे एक गांव से पकड़ा गया। आरोपी के पास से वारदात में उपयोग किया गया चाकू और फरारी में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
बालाघाट चाकू हमला मामले में आरोपी “धनेन्द्र ठाकरे” कौन है?
धनेन्द्र उर्फ सोनू ठाकरे ग्राम सांवरी का निवासी है, जिसने विवाह प्रस्ताव ठुकराने पर युवती और उसके परिवार पर चाकू से हमला किया।
“बालाघाट चाकू हमला” में कितने लोग घायल हुए हैं?
इस हमले में कुल तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए — युवती, उसकी बहन और माता।
क्या “बालाघाट वारासिवनी चाकू हमला” का आरोपी गिरफ्तार हो गया है?
हाँ, आरोपी को पुलिस ने सतत निगरानी और विशेष टीमों की मदद से एक गांव से गिरफ्तार कर लिया है।
“बालाघाट में चाकू हमला” का कारण क्या था?
इस वारदात का मुख्य कारण था विवाह प्रस्ताव को ठुकराया जाना, जिससे आरोपी नाराज था।
“बालाघाट हमला मामले” में पुलिस ने कौन-कौन से सबूत जब्त किए हैं?
पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू और फरारी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की है।