शिवम दत्त तिवारी, विदिशा: Shah Rukh Khan Death News: जिले में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक ने गुरुवार को सागर स्थित अपने निवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है कि पीटर पार्कर मैं तुम्हारे पास आ रहा हूं। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार वे विभागीय कारणों से मानसिक रूप से परेशान थे और उनका इलाज चल रहा था। मानसिक बीमारी के चलते मृतक लंबे समय से छुट्टी पर था। फिलहाल मामले में मोतीनगर पुलिस सुसाइड के कारणों की जांच कर रही है।
Shah Rukh Khan Death News: मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि प्रधान आरक्षक 42 वर्षीय शाहरुख पिता अनवर खान मोमिनपुरा के निवासी हैं। कुछ समय से पत्नी व बेटी के साथ चंद्रशेखर वार्ड में आकर किराए के मकान में रह रहे थे। वे विदिशा में पुलिस लाइन में पदस्थ थे। शाम 4 से 4.30 बजे के बीच जब उनकी पत्नी बच्ची को स्कूल लेने गई थी। इसी दौरान शाहरुख ने कमरे में रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। उनके पास से सुसाइड नोट मिला है।
मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उनके पति का 8 माह से इलाज चल रहा था, आज न्यूरो एक्सपर्ट के पास जाना था। वे कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान थे। पुलिस के अनुसार मृतक शाहरुख खान ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं। इसके लिए किसी को जिम्मेदार न माना जाए। पीटर पार्कर मैं तुम्हारे पास आ रहा हूं। बेटी व परिजन को आई लव यू लिखा है। पीटर कौन है इस संबंध में पत्नी व परिजन को पता नहीं। यह कोई परिचित है या फिर मानसिक स्थिति के चलते नाम लिखा होने का अंदेशा जताया जा रहा है।
सागर में आत्महत्या करने वाले प्रधान आरक्षक कौन थे?
मृतक का नाम शाहरुख खान था, जो विदिशा पुलिस लाइन में पदस्थ थे।
“पीटर पार्कर मैं तुम्हारे पास आ रहा हूं” सुसाइड नोट में क्यों लिखा था?
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है। “पीटर पार्कर” स्पाइडरमैन का काल्पनिक नाम है। पुलिस मानसिक स्थिति की जांच कर रही है।
क्या मृतक का मानसिक इलाज चल रहा था?
हां, वे पिछले 8 महीने से मानसिक रूप से बीमार थे और दवा ले रहे थे।
क्या सुसाइड नोट में किसी पर आरोप लगाया गया है?
नहीं, उन्होंने साफ लिखा है कि आत्महत्या उनकी मर्जी से की गई और किसी को दोषी न ठहराया जाए।
पुलिस इस मामले में आगे क्या कर रही है?
मोतीनगर पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है, साथ ही मानसिक स्थिति और “पीटर” नाम की पहचान को लेकर भी पड़ताल चल रही है।