Gwalior Crime News: ग्वालियर: जिले में चोरी और साजिश का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस ने इस पूरी साजिश का खुलासा कर दिया और आरोपियों को हिरासत में ले लिया। यह प्रकरण फर्जीवाड़ा करते हुए बीमा के राशि हड़पने से जुड़ा है।
एजेंट को किया तैयार
पुलिस के मुताबिक मुरैना जिले के सबलगढ़ का रहने वाला शिवकुमार शर्मा इस पूरे साजिश का मास्टरमाइंड है। दरअसल वह अपनी एक पुरानी कार को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। इस कार के एवज में उसे महज 6 लाख रुपये ही मिल रहे थे, लिहाजा उसने कर चोरी के बाद बीमा क्लेम के जरिये ज्यादा रकम पाने की साजिश रची। इसके लिए उसने एक एजेंट को भी तैयार कर लिया था जिसने उसे 9 लाख रुपये में बीमा सेटलमेंट का भरोसा दिलाया था।
आरोपी के बयान थे संदिग्ध
Gwalior Crime News: पुलिस के मुताबिक़ आरोपी शिवकुमार ने अपने ही दोस्तों से अपनी कार की चोरी कराया और फिर थाने में इसकी झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा था। पुलिस ने जब चोरी के संबंध में उससे पूछताछ की तो उन्हें भी मामला संदिग्ध लगा। आरोपी शिवकुमार अपने कई बयानों में फंसता हुआ नजर आया। पुलिस ने जब कड़ाई बरती तो शिवकुमार टूट गया और उसने पूरी सच्चाई बयां कर दी।
उलटे दर्ज हुआ आपराधिक मामला
फिलहाल पुलिस ने आरोपी शिवकुमार की कार उसके दोस्तों के घर से बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस के धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए जाँच शुरू कर दी है।