मप्र सरकार ने माना कि स्थायी जल स्रोत के अभाव में बना दिया गया ‘स्विमिंग पूल’,नहीं हो रहा उपयोग

By
On:
Follow Us

भोपाल, एक अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से एक ऐसी जगह तरण ताल (स्विमिंग पूल) बना दिया गया, जहां पानी का स्थायी स्रोत नहीं है। वर्ष 2011 में स्वीकृत इस स्विमिंग पूल का निर्माण तो हो गया, लेकिन आज तक इसका उपयोग नहीं किया जा सका है।

मध्यप्रदेश विधानसभा में बुरहानपुर का प्रतिनिधित्व करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता अर्चना चिटनीस की ओर से बृहस्पतिवार को पूछे गए एक लिखित सवाल के जवाब में सरकार ने ही यह खुलासा किया है।

चिटनिस ने सवाल किया था कि क्या पूल निर्माण के लिए चयनित स्थान पर पानी का कोई स्रोत नहीं है और बिना जल स्रोत के स्विमिंग पूल का संचालन कैसे होगा?

उन्होंने यह भी पूछा कि ऐसे ‘अदूरदर्शी निर्णय’ के लिए जिम्मेदार लोगों पर क्या कार्रवाई की जाएगी।

इन सवालों के जवाब में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘स्विमिंग पूल निर्माण के लिए चयनित स्थान पर पानी का स्थायी स्रोत नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि इस त्रुटि के लिए जिम्मेदारी का निर्धारण करने के लिए 27 मार्च 2025 को उज्जैन नगर निगम के अधीक्षण यंत्री की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया गया है।

उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट समय सीमा के भीतर प्रस्तुत नहीं करने के लिए संबंधितों लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार लोगों पर समय-सीमा के भीतर कार्रवाई नहीं करने के संबंध में बुरहानपुर नगर पालिका निगम आयुक्त को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

चिटनिस ने मंत्री से यह भी पूछा कि अब तक इस पूल का कितने दिनों, कितने माह और कितने वर्षों तक उपयोग किया गया तो इसके जवाब में विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘स्विमिंग पूल का लोकार्पण के दिन से आज तक उपयोग नहीं किया गया है। पूल के टैंक में लीकेज होने से पानी न रुकने के कारण इसका उपयोग नहीं हो सका है।

मंत्री ने बताया कि इस पूल के निर्माण को वर्ष 2011 में स्वीकृती दी गई थी और इसकी कुल लागत राशि 135.49 लाख रुपये निधारित हुई थी, लेकिन बनते-बनते इसकी लागत 151.06 लाख रुपये से अधिक हो गई।

भाषा ब्रजेन्द्र

संतोष

संतोष

Source link

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News