सवाल, आरोप, हंगामा..शाह पर सदन गर्म, क्या सदन में कांग्रेस आज अपने मकसद में कामयाब रही? देखिए पूरी रिपोर्ट |

By
On:
Follow Us

भोपाल: MP News मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के 5वें दिन मंत्री विजय शाह के इस्तीफे को लेकर जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस ने विजय शाह को महिला सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ दिए विवादित बयान और अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया और विजय शाह के इस्तीफा की मांग की। जबकि BJP ने मामला कोर्ट में होने का हवाला दिया। कांग्रेस विधायक इसको लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए।

Read More: पूर्व उपराष्ट्रपति ने किया राजनीति छोड़ने का ऐलान, कहा- ‘टूट चुका है पॉलिटिकल सिस्टम’ 

MP News  कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने वाले मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर विधानसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। विपक्ष के विधायकों ने गर्भगृह में प्रवेश कर जमकर नारेबाजी की और विजय शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग करते रहे। विधान सभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कई बार विपक्ष को शांत रहने और सदन की कार्यवाही चलने देने का आग्रह किया। लेकिन विपक्ष की नारेबाजी और विजय शाह के इस्तीफे की मांग जारी रही। हंगामे के चलते पहले 10 मिनट फिर एक घंटे और फिर सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही विधानसभा अध्यक्ष ने स्थगित कर दी।

Read More: Anil Ambani Lookout Circular: अनिल अंबानी की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने जारी किया लुकआउट सर्कुलर…जानें क्या है पूरा मामला 

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने भोपाल गैस पीड़ित निगरानी समिति की अनुशंसाओं पर प्रश्न पूछा था। जवाब देना था भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री विजय शाह को..लेकिन विपक्ष ने कहा कि इस पर मुख्यमंत्री जवाब दें और महिला सैन्य अधिकारी का अपमान करने वाले विजय शाह को सरकार मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें।

सदन में विपक्ष के हंगामे पर बीजेपी ने कांग्रेस को चीन और पाकिस्तान का समर्थक कह दिया। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस हमेशा सेना का अपमान करती है और इनके नेता पाकिस्तान और चीन की भाषा बोलते हैं।

मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में पहले दिन से कांग्रेस पूरी ताकत के साथ BJP को जनहित के मुद्दों पर घेर रही है, तो वहीं BJP भी दम खम के साथ काउंटर कर रही है। पक्ष-विपक्ष के वार-पलटवार के बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि सदन में सिर्फ हंगामा होगा तो चर्चा कब होगी।

Source link

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News