Raipur-Jabalpur New Train Fare and Timing: रायपुर: छत्तीसगढ़ को रेल सेवाओं के क्षेत्र में एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। पिछले दिनों भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर नए ट्रेन के शुरुआत की जानकारी दी थी तो वही आज रेलमंत्री रायपुर-जबलपुर नई एक्सप्रेस ट्रेन को आज हरी झंडी दिखाएंगे। लम्बे वक़्त से रायपुर से जबलपुर के लिए ट्रेन की मांग की जा रही थी। अमरकंटक एक्सप्रेस के तौर पर सिर्फ एक रेलसेवा की वजह से आम लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। यात्रियों की संख्या अधिक होने से ट्रेन में आरक्षण कर पाना टेढ़ी खीर थी। खासकर त्यौहार और पर्वों में लोगों को रेलमार्ग के बजाये बस या फिर दूसरे साधनों से जबलपुर रवाना होना पड़ता था।
Raipur-Jabalpur New Train Fare
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी थी कि भारत सरकार छत्तीसगढ़ में रेलवे सेवाओं और आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। वर्तमान में राज्य में ₹44,657 करोड़ की लागत से विभिन्न रेलवे परियोजनाएं प्रगति पर हैं। वर्ष 2025 के बजट में छत्तीसगढ़ को रिकॉर्ड ₹6,925 करोड़ की स्वीकृति दी गई है।
छत्तीसगढ़ के 32 रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त किया जा रहा है, जिनमें से 5 स्टेशनों का हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में दो वंदे भारत ट्रेनों का संचालन भी पहले से जारी है, जो ‘मेक इन इंडिया’ पहल का उदाहरण हैं।
Raipur-Jabalpur New Train Timing
Raipur-Jabalpur New Train Fare and Timing: रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन न केवल छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बीच आवागमन को आसान बनाएगी, बल्कि इससे व्यापार, पर्यटन और सामाजिक संपर्क को भी नई गति मिलेगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में रेल नेटवर्क का विस्तार तेजी से हो रहा है, जिससे जनता को सुविधाजनक और आधुनिक रेल सेवाओं का लाभ मिल रहा है।
Raipur-Jabalpur New Train Route
बता दें कि, करीब 4 दशक के लंबे समय बाद जबलपुर और रायपुर एक और ट्रेन से जुड़ने जा रहे हैं। पश्चिम मध्य रेलवे (डब्ल्यूसीआर ) जबलपुर जोन तीन अगस्त से एक्सप्रेस ट्रेन शुरू कर रहा है। रोजाना चलने वाली यह ट्रेन नैनपुर बालाघाट गोंदिया होकर चलेगी।
डब्ल्यूसीआर की सूचना के अनुसार दोनों शहरों के बीच 410 किमी की दूरी 51 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से 8 घंटे में तय करेगी। यह ट्रेन जबलपुर से सुबह 6 बजे रवाना होकर दोपहर 1.50 बजे रायपुर पहुंचेंगी। और 55 मिनट के बाद वापसी में 2.45 बजे रायपुर से रवाना होकर रात 10.45 बजे जबलपुर पहुंचेंगी।
Raipur-Jabalpur New Train Reservation
Raipur-Jabalpur New Train Fare and Timing: तीन अगस्त यानी कल यह ट्रेन जबलपुर से पूर्वाह्न 11 बजे रवाना होगी और शाम 7.40 बजे रायपुर आएगी और अगले दिन 4 अगस्त को दोपहर रायपुर से जबलपुर रवाना होगी। ट्रेन में 15 कोच होंगे। गौरतलब है कि, इससे पहले तत्कालीन रेल मंत्री स्व माधव राव सिंधिया ने 80 के दशक में जबलपुर होकर दुर्ग भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस शुरू किया था।