Helmet Compulsory in government offices: इंदौर: मध्यप्रदेश में सड़क हादसों में हो रही मौतों के रोकथाम के लिए मोहन सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने प्रदेश भर में दुपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट अनिवार्य कर दिया है। हेलमेट से जुड़े इस अभियान को सख्ती से लागू करने के लिए पेट्रोल पम्पो में बिना हेलमेट वाले बाईक सवारों को पेट्रोल नहीं देने के भी आदेश जारी किये जा चुके है तो वही इस नियम को विस्तार देते हुए इंदौर के जिला कलेक्टर ने नया आदेश जारी किया है।
बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं
आदेश के मुताबिक़ अब इंदौर के किसी भी सरकारी दफ्तर में उन बाइक सवारों को प्रवेश नहीं मिलेगा, जो बिना हेलमेट के होंगे। इस आदेश के जारी होते ही आईडीए ने भी दिशानिर्देश जारी कर दिए है। देखना दिलचस्प होगा कि, सरकार और प्रशासन के इस प्रयास को वाहन चालकों का कितना सहयोग मिलता है?
Helmet Compulsory in government offices: गौरतलब है कि, राजधानी भोपाल में सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। अब से दोपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा। यह आदेश भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा जारी किया गया है जो कल यानी एक अगस्त से लागू कर दिया गया है।
सड़क दुर्घटनाओं में मौतों को रोकना उद्देश्य
आदेश के लागू होने से पहले कलेक्टर ने निर्देश जारी किया था कि शहर के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को बिना हेलमेट आए दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल देने से मना करना होगा। आदेश के तहत यह कदम बढ़ते सड़क हादसों और उनमें होने वाली मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
बता दें कि, भोपाल, इंदौर और ग्वालियर समेत समूचे मध्यप्रदेश में पिछले कुछ वर्षों में सड़क दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि देखी गई है। इन हादसों में सबसे ज्यादा प्रभावित दोपहिया वाहन चालक होते हैं जो अक्सर बिना हेलमेट सवारी करते हैं। प्रशासन का मानना है कि यदि सभी दोपहिया वाहन चालक और पीछे बैठने वाले सवारी आईएसआई मार्क वाला सुरक्षात्मक हेलमेट पहनें तो सड़क हादसों में होने वाली मौतों और गंभीर चोटों को काफी हद तक रोका जा सकता है।
Helmet Compulsory in government offices: यह आदेश मध्यप्रदेश मोटर यान अधिनियम 1988 की धारा-129 के अंतर्गत लिया गया है, जिसमें यह स्पष्ट प्रावधान है कि दोपहिया वाहन चलाते समय चालक और सवारी दोनों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनना चाहिए। भोपाल के सभी पेट्रोल पंपों को इस आदेश का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। यदि कोई पेट्रोल पंप इस आदेश का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
VIDEO | Madhya Pradesh: ‘No Helmet, No Petrol’ campaign begins in Bhopal.
Shyam, a local says, “I think this order is right. Helmet is important for safety. If there is an emergency then they should consider.”#Madhyapradesh
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/R4zAqT3iDp
— Press Trust of India (@PTI_News) August 1, 2025