REWA के मऊगंज थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक युवती के साथ एक युवक द्वारा बड़ी ही बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ था। जिस पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है। प्रशासन द्वारा इस मामले के आरोपी पंकज त्रिपाठी पिता कन्हैयालाल त्रिपाठी निवासी कूड़ी का अवैध निर्माण बुलडोजर से गिरवा दिया है।
मारपीट करने वाले आरोपी के अवैध निर्माण को मऊगंज एसडीएम ए.पी. द्विवेदी, एसडीओपी नवीन दुबे, तहसीलदार रत्नराशि पाण्डेय सहित पुलिस बल की उपस्थिति में गिराया गया। पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध मामले में अलग से कार्यवाही भी की जा रही है। वहीं इस मामले में मऊगंज थाना प्रभारी श्वेता मौर्य को सस्पेंड कर दिया गया है। SP नवनीत भसीन का इस संबंध में एक बयान भी सामने आया है। जिसमे उन्होंने कहा है कि मामले के उक्त आरोपी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, युवती को 21 दिसंबर की दोपहर 24 वर्षीय पंकज त्रिपाठी निवासी ढेरा मऊगंज कस्बे से करीब 20 किलोमीटर दूर अपने गांव ले गया था। वहां उसने शादी की बात को लेकर युवती की वेदम पिटाई की। युवती से मारपीट इस कदर हो गई कि वह बेहोश हो गई। इसी दौरान एक व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया था, जो बाद में वायरल हुआ। वहीं, मौके पर ग्रामीणों ने पुलिस को भी बुला लिया था। मऊगंज पुलिस ने युवती को भर्ती कराया और उसके परिजनों को भी बुलाया। यह भी बताया जा रहा है कि परिजन कोई कार्रवाई नहीं चाहते थे। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 151 की कार्रवाई की, लेकिन बाद में इस घटना का वीडियो वायरल हो गया और मामले ने तूल पकड़ लिया। युवती से मारपीट का वीडियो दिल दहलाने वाला था। यह वीडियो वारयल होने पर पुलिस ने सबसे पहले वीडियो वायरल करने वाले भारत साकेत को पकड़ा। इसके बाद पीड़िता के परिजनों को थाने बुलाया और मारपीट की घटना पर आईपीसी की धारा 366, 294, 323, 506 सहित 363 और आईटी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया। युवती को गंभीर चोट होने की वजह से एसजीएमएच में भर्ती कराया गया है। बताते हैं कि उसके जबड़े में ज्यादा चोट आई है। गौरतलब है कि युवक ने इस युवती की लात-घूसों से बेदम पिटाई की है।