सोमवार, 2 जनवरी को भी विंध्य क्षेत्र के जिलों समेत प्रदेश के भी ज्यादातर जिले शीत लहर की चपेट में ठिठुरन से जूझते रहे। खासकर, 1 जनवरी के दिन से मौसम ने जिस प्रकार से पलटी मारी है तो उससे मध्यप्रदेश के ज्यादातर इलाकों में ठिठुरन का क्रम शुरू हो गया है। वहीं, घने कोहरा भी काफी तेजी से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में सक्रियता बनाये हुए है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में राजधानी भोपाल से लेकर जबलपुर, सागर, रायसेन, खजुराहो, उमरिया, गुना, दमोह में अन्य जिलों के मुकाबले कोहरा ज्यादा ही घना रहा है।
मौसम की मार से विंध्य भी बेहाल
बात करें अगर विंध्य क्षेत्र के जिलों की तो सतना, रीवा, सीधी और सिंगरौली भी पिछले दो दिनों से घने कोहरे की चपेट में है और दृश्यता की समस्या भी ज्यादातर समय बनी रहती है। रविवार से ज्यादा तो सोमवार को सतना, रीवा, सीधी और सिंगरौली जिलों में घना कोहरा तेज़ी से असरदार रहा और लोग धूप के लिए भी तरसते रहे। स्थिति यह भी बनी है कि शीतलहर का भी क्रम जोरो पर बना हुआ है। ऐसे में धूप नहीं निकलने से गलनभरी ठंड का अहसास लोगों को ठिठुरने के लिए मजबूर कर रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले करीब 3 दिनों तक विंध्य के जिलों में न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक रहने के आसार हैं।
घने कोहरे व बूंदाबादी के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, विंध्य के रीवा, सीधी, सतना, सिंगरौली समेत चंबल, ग्वालियर, नीमच, भिंड, उज्जैन, भोपाल, सीहोर, दतिया और बैतूल समेत अन्य जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान घना कोहरा छा सकता है। साथ ही मौसम विभाग के अनुसार, अगले 1-2 दिन में विंध्य के जिलों में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।
परिक्षेत्र में न्यूनतम तापमान 8-10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और कल-परसो तक में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।
– वेदप्रकाश सिंह, वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक भोपाल मौसम केंद्र