शीतलहर व कोहरे के कारण कलेक्टर ने बदला स्कूलों का समय, जानिए कहां?

By
On:
Follow Us

शीतलहर के खतरनाक रूख और घने कोहरे की मार से विंध्य क्षेत्रों सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना में लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। स्कूलों में अभी तक चल रही बड़े दिनों की छुट्टियां भी कई स्कूलों में खत्म हो गई हैं, जिससे ठंड की ठिठुर में त्राहि-त्राहि करते हुये बच्चों को स्कूल जाना न पड़े, इसके लिए रीवा के कलेक्टर मनोज पुष्प ने जनहित में बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, कलेक्टर रीवा ने मौसम के खतरनाक रूख को देखते हुये कक्षा 5वीं तक की कक्षाओं के संचालन का समय बदलने का आदेश दिया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि अब 5वीं तक की कक्षाएं सुबह 10.30 बजे से संचालित की जाए। साथ ही उन्होंने सख्ती से यह भी निर्देशित किया है कि स्कूलों का संचालन सुबह 10.30 बजे के पूर्व न किया जाए।

रीवा कलेक्टर ने आदेश में ये कहा…
आदेश में कलेक्टर रीवा ने कहा है कि शीतऋतु के प्रभाव से तापमान में आई लगातार गिरावट से न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। शीतलहर एवं कोहरे में विजिबिलटी 200 मीटर से कम होने कारण जिल अंतर्गत संचालित शासकीय/अशासकीय/आईसीएसई/सीबीएसई/माध्यमिक शिक्षा मंडल समेत सभी बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। इस लिहाज से कक्षा नर्सरी से 5वीं तक की सभी कक्षाएं सुबह 10.30 बजे के बाद संचालित की जाए।

पैरेंट्स को कलेक्टर्स की पहल का इंतजार
रीवा कलेक्टर के अलावा फिलहाल विंध्य क्षेत्र के अन्य जिलों में कलेक्टरों द्वारा मौसम के खतरनाक रूख को लेकर स्कूलों के संचालन के समय में परिवर्तन या अवकाश घोषित करने जैसे आदेश अभी तक सामने नहीं आये हैं। जबकि पैरेंट्स इस इंतजार में हैं कि कलेक्टर जल्द ही कोई ऐसा निर्णय लेकर बच्चों को राहत दें।

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News