भारतीय फिल्म RRR ने गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड्स 2023 में बड़ी उपलब्धि हासिल कर देश को विश्वस्तर पर गौरान्वित किया है। इस अवार्ड में फिल्म RRR के ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है। यह गाना नॉन इंग्लिश लैंग्वेज और बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग मोशन पिक्चर के लिए नॉमिनेट हुआ है।दरअसल, मनोरंजन जगत में बेमिसाल कार्य करने वाले एक्टर, एक्ट्रेस, डायरेक्टर, फिल्म और टीवी से जुड़े कलाकारों को सम्मानित करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड्स। ऐसे में यहां तक पहुँचने व सम्मानित होने का सपना दुनियाभर के देशों की फिल्म इंडस्ट्री से कलाकारों व इससे जुड़े सभी लोगों का रहता है। इसलिए इस बड़ी उपलब्धि को लेकर फिल्म RRR के निर्देशक एसएस राजामौली, इस फिल्म के प्रमुख कलाकारों राम चरण व जूनियर NTR समेत फिल्म की पूरी टीम बधाई के पात्र हैं और आज देश ही नहीं बल्कि दुनिभर से इन सभीको बधाई देने वालों का तांता लगा है।
दरअसल, गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड्स 2023 में फिल्म RRR दो कैटगरी के लिए नॉमिनेट हुई थी, जिसमे नॉन इंग्लिश लैंग्वेज और बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग मोशन पिक्चर के लिए नॉमिनेट हुई ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला।
लॉस एंजेलिस के बेवर्ली हिल्स में आयोजित गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का 80वां संस्करण अमेरिका में हो रहा है जिसमें RRR को रिप्रेजेंट करने फ़िल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली और लीड स्टार्स जूनियर एनटीआर और राम चरण शामिल हुए। साथ ही ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग के म्यूज़िक डायरेक्टर एमएम कीरवानी भी इसमें शामिल हुए। ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग को म्यूज़िक डायरेक्टर एमएम कीरवानी ने कंपोज किया और काला भैरवा के साथ राहुल सिप्लीगुंज ने लिखा है।
‘नाटू नाटू’ के म्यूजिक कम्पोजर एमएम कीरावनी ने घोषणा के बाद स्टेज पर जाकर ट्रॉफी ली और इसके बाद गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के साथ पोज भी दिया। कीरावनी ने सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ के लिए ये अवॉर्ड अपने नाम किया है। इसे बेस्ट सॉन्ग (मोशन पिक्चर) की कैटगरी में नॉमिनेट किया गया था।