Rewa समेत MP के सभी श्रमोदय विद्यालय में admission की अंतिम तिथि जल्द, जानिए कब?

By
On:
Follow Us

मध्यप्रदेश के शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालयों में इस दिनों प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में इन विद्यालयों में प्रवेश लेने का इंतज़ार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए एक सुनहरा अवसर है और ये प्रवेश प्रक्रिया जल्द ही आगामी 25 जनवरी के बाद बंद होने वाली है।

इसलिए इक्छुक छात्र-छात्राएं समय रहते प्रवेश के लिये आवेदन कर दें। जनसंपर्क द्वारा जारी जानकारी का तहत इन विद्यालयों में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, ग्वालियर, मुरैना, सागर, जबलपुर, रीवा एवं शहडोल में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन एमपीटास पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन 25 जनवरी तक किए जा सकेंगे। आवेदन में संशोधन 30 जनवरी तक किया जा सकता है। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रारंभिक तिथि 6 फरवरी है तथा प्रवेश परीक्षा 19 फरवरी को प्रात: 10 बजे से दोपहर एक बजे तक सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी।

प्रवेश हेतु प्रत्येक विद्यार्थी कम से कम तीन विद्यालयों को प्राथमिकता का क्रम दे सकता है। प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंक एवं उसके द्वारा अंकित प्राथमिकता क्रम के आधार पर आवासीय विद्यालय आवंटित किए जाएंगे।

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV