उर्जाधानी Singrauli में अगर आपको अपनी किसी जरूरत के लिए कोई विज्ञापन (Advertisement) लोकल (Local) या राज्य (State) या नेशनल (National) न्यूज़ पेपर (News Paper), टीवी न्यूज चैनल (Tv News channel) या वेब मीडिया (News Website) में निकलवाना है या फिर होर्डिंग-बैनर के द्वारा भी प्रचार (Advertisement) करना है। लेकिन आपको पता नहीं है कि इसके लिए आप किससे और कहाँ, संपर्क करें। तो आज हम आपको ऐसे ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं जिससे आपकी ऐसी तमाम समस्याओ का हल आपको लोकल (Local) में ही घर बैठे आसानी से मिल सकता है। जी हाँ, ये संभव है विज्ञापन एजेंसी (Advertisement Agency) से और ऐसी एक विज्ञापन एजेंसी (Advertisement Agency) महाकाल एडवरटाइजिंग (Mahakaal Advertising) के से आप संपर्क करके अपनी विज्ञापन संबंधी सभी कार्य घर बैठे आसानी से करा सकते हैं।
अहम बात यह है कि ये विज्ञापन एजेंसी है तो लोकल, लेकिन इसमें आपको सर्विसेज लोकल के साथ-साथ Singrauli जिले के बाहर पूरे मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश में बड़ी आसानी से मिल सकती हैं। साथ ही देश के अन्य हिस्सों में भी आपकी विज्ञापन संबंधी जरूरतों को पूरा करने सहायता करने में सक्षम है।
कौन है महाकाल एडवरटाइजिंग का संचालक?
महाकाल एडवरटाइजिंग सिंगरौली Singrauli जिले में वर्ष 2012 से संचालित है और Leading हिंदी अखबार दैनिक भास्कर से Singrauli में अनुबंधित सबसे पुरानी विज्ञापन एजेंसी भी है। इस विज्ञापन एजेंसी का संचालन अमित दुबे (Amit duby) द्वारा किया जा रहा है और मोबाइल नंबर 9179340711 पर संपर्क भी कर सकते हैं।
किस-किस प्रकार के कार्य मे पड़ती है विज्ञापन की जरूरत?
अमित बताते है कि अगर कोई खुद के व्यापार (Business) का प्रचार-प्रसार (Advertisement) कराना चाहता है, कुछ बेचना या खरीदना है, किसी प्रकार का ट्यूशन लेना या देना चाहता है, स्टाफ की जरूरत होने पर और ऐसी तमाम प्रकार की जरूरतों का विज्ञापन निकलवा सकते हैं।
Whatsapp व Facebook पर भी उपलब्ध है विज्ञापन से जुड़ी सुविधा
Vindhya Aajtak को दिए गए खास इंटरव्यू में अमित ने बताया है कि आजकल लोग घर बैठे जल्द से जल्द सर्विसेज चाहते हैं। इसलिए लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सअप (Whatsapp) पर मैटर भेज कर या कॉल (Call) करके भी इक्छुक लोग अपने विज्ञापन छपवा सकते हैं।
जानिए, न्यूजपेपर से जुड़े विज्ञापनो के बारे में
एडवरटाइजिंग एजेंसी संचालक अमित बताते हैं कि न्यूज़पेपर के विज्ञापन में मुखयतः क्लासिफाइड, डिस्प्ले, शुभकामना संदेश, शोक संदेश, नाम परिवर्तन, वैवाहिकी विज्ञापन, गुमशुदगी का विग्यापन और कोर्ट नोटिस जैसे विज्ञापन छपवाए जाते हैं और Singrauli जिले में पिछले कुछ सालों में ऐसे विज्ञापनों की डिमांड भी काफी ज्यादा बढ़ी है।