Singrauli News: CM शिवराज ने कहा अब प्रदेश में कोई गरीब भूमिहीन नहीं रहेगा

By
On:
Follow Us

रविवार, 22 जनवरी को Singrauli जिले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई सौगातों को बारिश की है। यहाँ जिला मुख्यालय बैढन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य मंत्रियों के साथ पहुंचे।

टूट गई बैरिकेटिंग
कार्यक्रम में भीड़ भी इतनी ज्यादा उमड़ी है कि भीड़ को सम्हालने में पुलिस व सुरक्षा जवानों के पसीने छूटते रहे। आलम यह रहा कि मुख्य कार्यक्रम स्थल पर रक्षा मंत्री को देखने के लिए एक हिस्से की भीड़ अचानक ऐसे बेकाबू हुई कि आगे के लोग बैरिकेटिंग पर जा गिरे और बैरिकेटिंग टूट गई।

ये कहा मुख्यमंत्री ने
इस दौरान मुख्यमंत्री मंत्री ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा है कि आज Singrauli जिले में 421 एकड़ जमीन यहाँ के गरीबो को बाटी जा रही है और प्रदेशभर में ऐसे ही भूमिहीन गरीबो को जमीन बाटने का काम मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार कर रही है। क्योंकि हमारा उद्देश्य है कि प्रदेश में कोई गरीब अब भूमिहीन न रहने पाए। उन्होंने कहा सिर्फ गाँव ही नही अगर शहर में भी कोई गरीब भूमिहीन है तो उसको भी या तो जमीन का पट्टा प्रदेश सरकार देगी या फिर पक्का घर बनाकर रहने के लिए देगी। यानि, प्रदेश में कोई भी बिना छत के नही रहेगा।
मेधावी छात्र छात्राओं के पढाई-लिखाई और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए भी केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा संचालित योजनाओं व प्रयासों के बारे में भी उहोंने बताया।

मेडिकल कालेज से बेहतर होंगी स्वास्थ्य सेवाएं
Singrauli को मिले मेडिकल कालेज को लेकर उन्होंने कहा है कि इससे अब जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं और बेहतर होंगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री के निर्देश पर हमने मेडिकल की पढ़ाई अपने बच्चों के लिए हिंदी में पहले ही करा दी है।

भारतीय जवानों ने चीन की गर्दन मरोड़ दी
साथ ही उहोंने कहा देश की रक्षा में तैनात हमारे वीर जवानों के लिए भी केंद्र सरकार फिक्रमंद है। हमारे वीर जवान सीमा पर दिन -रात तैनात रह कर देश की रक्षा कर रहे हैं। हमारे जवान इतने सजग हैं कि चीन की गुस्ताखी पर वह तत्काल चीन की गर्दन मरोड़कर उसे वापस भेज दिया।

Singrauli को दी ये सौगाते
इस दौरान मुख्यमंत्री ने Singrauli जिले के 25 हजार 412 आवासहीन गरीब परिवारों को निःशुल्क भू-खंड का वितरण किया है। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में Singrauli समेत पूरे Rewa संभाग के 6 लाख 78 हजार 408 हितग्राहियों के खातों में 135 करोड़ 68 लाख रुपये सिंगल क्लिक से अंतरित भी किये हैं। इसके अलावा 35 करोड़ 7 लाख रुपये की लागत वाले बरगवां बैढ़न मार्ग में लेवल क्रासिंग R.O.B., 248 करोड़ 27 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मेडिकल कालेज के भवन, 60 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले खनन प्रौद्योगिकी संस्थान और ग्राम हिर्रवाह बैढ़न में 33 करोड़ रुपये एवं चकरिया में 31 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत वाले सी. एम. राइज स्कूल का भी शिलान्यास किया है।

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV