Singrauli ब्रेकिंग: मकान की निर्माणाधीन छत गिरी और कई घायल

By
On:
Follow Us

Singrauli जिले जिला मुख्यालय बैढन क्षेत्र से लगे गहिलगढ़ में मंगलवार की रात एक हादसा हो गया। हादसा यहां पर एक मकान की निर्माणाधीन छत के गिरने से हुआ और कई लोग छत के मलबे के नीचे दब गए। ये हादसा रात करीब 9.30 से 10 बजे के दरमियान हुआ।

हादसे की सूचना तत्काल स्थानीय लोगो ने पुलिस और 108 एम्बुलेंस को दी। हालात गंभीर होने की सूचना पर मौके पर एक से ज्यादा एम्बुलेन्स बुलाई गईं।

वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने मौके पर मलबे से कई घायलों को जैसे-तैसे निकाला। अंधेरा होने के साथ साथ मलबा भी इतना ज्यादा व भारी भरकम था कि मौके पर JCB की सहायता से मलबे हो हटाकर घायलों को बाहर निकाला गया।

इसके बाद एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल श ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। अस्पताल में भी तत्काल सभी का प्राथमिक इलाज शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 5 को गंभीर चोट आई हैं। इसमें 4 घायलों के फैक्चर समेत सभी के शरीर में अन्य गंभीर छोटे भी आई हैं।

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News