Singrauli Breking: कोविड वैक्सीन की सेकेंड व प्रीकाशन डोज लगवाने का मौका, जानिए कब?

By
On:
Follow Us

Singrauli जिले के शहर क्षेत्र में कोविड-19 वैक्सीन की सेकेंड और प्रीकाशन डोज जिन लोगों ने नहीं लगवाई है, ऐसे लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की ये दोनों डोज लगवाने के एक और मौका स्वास्थ्य विभाग दे रहा है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड वैसिनेशन महाअभियान भी दो दिन चलाया जाएगा।

वैक्सीन लगवाने का ये खास मौका आगामी सोमवार, 30 जनवरी और मंगलवार, 31 जनवरी को है। जिले के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख डॉ. NK जैन ने इस महाअभियान को लेकर शहर क्षेत्र में कुल 35 केंद्र भी चिन्हित किया है, जहाँ कोविड-19 वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। इस संबंध में जारी पत्र के मुताबिक, ये वैक्सीन कोविशिल्ड वैक्सीन की लगाई जाएगी। सभी केंद्रों में सुबह 9 बजे से वैक्सीन लगाई जाएगी।

देखिए, कहां-कहां लगेगी ये वैक्सीन को डोज?
बैढन क्षेत्र में- वार्ड 42 में डीडीआरसी वैढ़न, वार्ड 35 में एनटीपीसी हॉस्पिटल विध्यनगर, वार्ड 20 में संजीवनी क्लीनिक जैतपुर, वार्ड 33 में यूपीएचसी नवजीवन विहार, वार्ड 20 में आंगनबाड़ी केन्द्र दुधिचुआ, निगाही में एनसीएल की डिस्पेंसरी में, वार्ड 14 में शा. हायर सेकेंड्री स्कूल जयंत, वार्ड 22 में आंगनबाड़ी केन्द्र दुधिचुआ, वार्ड 12 में प्राइमरी स्कूल सिंप्लेक्स, वार्ड 19 में नेहरू अस्पताल जयंत, वार्ड 24 में शा. हाई स्कूल नवानगर, वार्ड 22 में एसएचसी घरौलीकला, वार्ड 21 में एसएचसी बनौली, वार्ड 34 में शा. हायर सेकेंड्री स्कूल विध्यनगर, वार्ड 32 में अमृत विद्यापीठ नवजीवन विहार, वार्ड 36 में आंगनबाड़ी केन्द्र तिलदह, वार्ड 44 में आंगनबाड़ी केन्द्र पचौर, वार्ड 43 में एसएचसी हिर्रवाह, वार्ड 28 में शा. हायर सेकेंड्री स्कूल कचनी, वार्ड 30 में एसएचसी घूरीताल, वार्ड 30 में शा लीड कॉलेज वैढ़न, वार्ड 45 में एसएचसी नौगढ़, वार्ड 39 में शा. गर्ल्स प्राइमरी स्कूल, वार्ड 37 में आंगनबाड़ी केन्द्र गहिलगढ़ पश्चिम, वार्ड 38 में साई महाविद्यालय छोटी, वार्ड 41 में प्रधानमंत्री आवासीय कॉलोनी गनियारी में।
मोरवा क्षेत्र में- वार्ड 9 में सीएचसी मोरवा, आदर्श गंगा हाई स्कूल मेढ़ौली, सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती शिशु मंदिर झिंगुरदह, वार्ड 4 में सरस्वती हायर सेकेंड्री स्कूल मोरवा, वार्ड 1 में प्राइमरी स्कूल मुहेर, प्राइमरी स्कूल पेड़रताली, वार्ड 3 में सेंट्रल हॉस्पिटल मोरवा में।

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News