India में मेजबानी में आयोजित हो रहे Hockey World Cup 2023 के खिताब पर जर्मनी ने कब्जा कर लिया है। फाइनल मैच में जर्मनी ने बेल्जियम को पेनल्टी शूटआउट में हराकर Hockey का विश्व विजेता बना है। ये फाइनल मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेला गया।
इस कांटे की टक्कर वाले फाइनल मैच में स्थिति ये थी कि 60 मिनट के बाद दोनों टीमें 3-3 के स्कोर पर बराबर रही थी, लेकिन शूटआउट में जर्मनी ने 5-4 से मुकाबला जीत लिया।
हालांकि इस फाइनल मैच की शुरुआत में पहले बेल्जियम की टीम ने बढ़त बनाना शुरू किया था। शुरू होने के 9वें मिनट में ही बेल्जियम के प्लेयर वान ऑबेल फ्लोरेंट ने एक गोल दागकर टीम को शुरुआती बढ़त दिला दी थी। 10वें मिनट में ही प्लेयर कोसिनस टेंगाय ने भी एक गोल दागकर बेल्जियम को 2-0 की बढ़त दिला दी। इस दौरान लगने लगा था कि जर्मनी दवाव में आ जायेगा। बावजूद इसके जर्मनी के प्लेयर वेलेन निकलास ने दूसरे क्वार्टर के 28वें मिनट में गोल दागकर स्कोर 2-1 पर ला दिया। इसके बाद जर्मनी की टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और जीत तक जा पहुंचे।
मेजवान India रहा 9वें स्थान पर
इस Hockey World Cup 2023 की मेजबान भले भारत कर रह था, लेकिन होम ग्राउंड में टीम हॉकी इंडिया का प्रदर्शन काफी खराब था। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 5-2 से हराकर अपना कैंपेन खत्म किया। भारत क्रॉसओवर मैच में न्यूजीलैंड से हारकर चैंपियन बनने की रेस से पहले ही बाहर हो गया था। भारत ने पहले क्वार्टर में 2 गोल दागकर बढ़त बनाई। फिर आखिरी क्वार्टर में 2 और गोल दागकर जीत सुनिश्चित कर ली। वहीं, गंभीर यह भी है कि इस World Cupके भारत को 9वाँ स्थान मिला है और इससे पहले 8वाँ था। यानि, पिछली बार के मुकाबले इस बार एक पायदान का नुकसान भी हुआ है।