Singrauli News: दो दिन में कुछ ऐसे बदला मौसम कि लुढक गया पारा, जानिए स्थिति

By
On:
Follow Us

Singrauli जिले में सोमवार की शाम बहुत ही हल्की बूंदाबादी कुछ-कुछ एरिया में हुई है। वहीं, इससे पहले पिछले दो दिनों में रात के तापमान में तेजी से गिरावट भी दर्ज की गई है। जिसके कारण रात के समय फिर से ठंड असरदार हो गई है। हालांकि इससे ज्यादा कोई परेशानी वाले हालात तो नहीं बने, लेकिन रात में लोगों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा। रात के समय ठंड हवाओ ने भी बीच-बीच मे जोर पकड़ा था।

मौसम के मिजाज व तापमान में हुआ ये बदलाव मौसम की जानकारी देने वाले आईएमडी के एडब्ल्यूएस एआरजी नेटवर्क में दर्ज किया गया है। वहीं, दिन के तापमान में इजाफे का सिलसिला लगातार बना हुआ है। जिससे दिन के समय कड़ी धूप छायी रहती है।

जानिए पिछले 8 दिनों का तापमान

दिन न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
23 जनवरी 12.2 29.8
24 जनवरी 11.0 32.8
25 जनवरी 13.7 31.6
26 जनवरी 15.8 29.8
27 जनवरी 15.3 27.2
28 जनवरी 13.8 27.0
29 जनवरी 7.0 29.1
30 जनवरी 8.8 31.4

नोट – ये आंकड़े डिग्री सेल्सियस में हैं।

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News