Singrauli जिले के स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों- कर्मचारियों के स्थानान्तरण नीति के क्रियान्वयन के लिए एक जिला स्तरीय समिति बनाई गई है। ये समिति 6 सदस्ययीय है। इसका गठन जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा लोक शिक्षण संचालनालय मप्र भोपाल के निर्देश के तहत बनाई गई है।
इस समिति का अध्यक्ष जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय Singrauli में RMSA के ADPC पी. एन. सिंह को बनाया गया है। ये समिति Singrauli जिले के विकास खण्ड स्तर से प्राप्त प्रस्ताव-दावा आपत्ति के आवेदनों को प्रतिदिन भली-भांति नियम निर्देश के अनुक्रम में परीक्षण करते हुए आवेदनों का निराकरण उसी दिन करके विभागीय पोर्टल पर अपडेट करेगी।
ये भी पढ़िए-
Singrauli News: दिनदहाड़े महिलाओं ने ज्वैलरी शॉप में की चोरी, CCTV में देखिए कैद करतूत