NUHM में नौकरी करने का सुनहरा अवसर Singrauli जिले में बेरोजगारों के लिए आया है। दरअसल, ये जॉब NHM के NUHM यानि राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जारी की गई है। इसमें शहरी आशा कार्यकर्ता का चयन किया जाना है। इसलिए ऐसे उम्मीदवार जो इस प्रकार की जॉब के इक्छुक हो वह तत्काल इस जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जानिए, कहाँ के लिए है ये जॉब?
जानकारी के अनुसार NUHM से जुड़ी इस जॉब को लेकर, वर्तमान में शहरी आशा के रिक्त वार्ड / स्लम क्षेत्रो में वार्ड क्रमांक-2 मुहेर / वार्ड क्रमांक-2 रेलवे स्टेशन सिंगरौली, वार्ड क्रमांक – 40 वैढन, वार्ड क्रमांक-25 भरुहा में रिक्त हैं।
कहाँ, जमा करना है आवेदन?
इस जॉब के लिए योग्य NUHM अंतर्गत जारी इस जॉब के आवेदक उम्मीदवारो के आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं, इसलिए इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में भरकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय (CMHO Office) में जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र का प्रारूप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि
NUHM के जुड़ी इस जॉब के लिए आवेदन करने के साथ संबंधित दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करें। आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2023 सायं 05.30 बजे तक है, अंतिम तिथि पश्चात आवेदन स्वीकार नही किये जायेंगे। वहीं, आवेदन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय (CMHO Office) की आवक-जावक शाखा में जमा किया जाना है।
आवेदन पत्र के साथ ये दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति जरूर संलग्न करें
- निवास संबंधी प्रमाण-पत्र ( तहसीलदार द्वारा जारी किया गया निवास प्रमाणपत्र / राशन कार्ड की प्रति / आधार कार्ड / वोटरआईडी / बैंक पास बुक) । – शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण-पत्र।
- जाति प्रमाण पत्र।
- विधवा / तलाकशुदा होने की स्थिति में प्रासंगिक दस्तावेज।
- अनुभव हेतु संस्था / समिति द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र।
आवेदको के लिए ये योग्यताएं अनिवार्य हैं
- संबंधित मलिन बस्ती / वार्ड की निवासी (विगत 06 माह से)।
- आयु सीमा 21-45 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- उम्मीदवार का विवाहित महिला होना आवश्यक है, तलाकशुदा, परित्यकता, विधवा महिला को वरियता दी जायेगी।
- शैक्षणिक योग्यता में न्यूनतम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
- ए.एन.एम. प्रशिक्षण उत्तीर्ण महिला आरोग्य समिति की सदस्य एवं स्वसहायता समूह में कार्यरत महिला को चयन हेतु प्राथमिकता दी जायेगी।
ये भी पढ़िए-