Coal Production (कोयला उत्पादन) की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है India की Coal इंडिया कंपनी। Coal इंडिया के अधीन कुल 318 कोयला खदान हैं। जिनमें से 141 भूमिगत (Under ground) और 158 खुली खदाने (ओपनकास्ट माइंस) और 19 मिश्रित खदाने हैं। इन दिनों वित्त बर्ष 2023 का भी ये जो अंतिम दौर चल रहा है, इस अवधि के दौरान हर तरह की Coal Mines में Coal Production (कोयला उत्पादन) की होड़ सी मची रहती है। ऐसे में यह जानना बेहद दिलचस्प होगा कि इसमें कौन-कौन सी coal mines शामिल हैं।

Coal Production को लेकर कोल मंत्रायल ने कोल इंडिया की ऐसी टॉप-37 coal mines की एक लिस्ट भी सार्वजनिक की है। जो देश मे सर्वाधिक Coal Production करती हैं। इन टॉप-37 coal mines और उनकी कंपनियों का नाम भी बताया गया है। अहम बात यह है की इस लिस्ट में singrauli जिले की NCL (नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) भी शामिल है।
ये हैं 2023 की वो टॉप-37 Coal Mines

ECL: Rajmahal, Sonepur Bazari.

CCL: Amrapali, Magadh.
Ashoka, AKK.

NCL: Jayant, Dudhichua, Nigahi, Amlohri, Khadia, Bina, Krishnashila, Block-B.

WCL: Penganga, Mungoli, Niljai Deep, Makardhokra.

SECL: Gevra, Kusmunda, Dipka, Manikpur, Gare Pelma IV/2&3.

MCL: Bhubaneswari, Lakhanpur, Kulda, GarjanbahalAnanta, Lingaraj, Bharatpur, Kaniha, Hingula, Jagannath, Belpahar, Balram, Samaleswari, Lajkura.
ये भी पढ़िए-
अब, NCL सिर्फ कोयला उत्खनन ही नहीं बल्कि रेत भी बनायेगा; जानिए कैसे?











