Election 2023: Aam Admi Party का भोपाल में मंथन शुरू, नया प्रदेश अध्यक्ष कौन?

By
On:
Follow Us

Aam Admi Party का Madhya Pradesh में अगला अध्यक्ष कौन होगा? इसे लेकर प्रदेश की राजधानी भोपाल में पार्टी का मंथन चल रहा है। दरअसल, भोपाल में Aam Admi Party की एक अहम बैठक शनिवार, 4 फरवरी को हुई है। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री व राज्यसभा सांसद संदीप पाठक मुख्य रूप से शामिल हुए हैं।

इससे पहले पार्टी नेतृत्व ने कुछ दिन पहले ही पार्टी की राज्य कार्यकारिणी को भंग करके कमान अपने हाथों में ले ली थी, ऐसे में इस बैठक में आये राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री पाठक ने पार्टी के प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर एक अहम बैठक की। इस बैठक को लेकर ही पार्टी के सूत्रों का कहना है कि ई बैठक में ही पार्टी के नए अध्यक्ष को चुनने की मुख्य प्रक्रिया पूर्ण हो सकती है। हालांकि दोपहर बाद सामने आई जनाकारी के बाद पार्टी सूत्रों का कहना है कि संभवतः पार्टी नेतृत्व आज प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा करने से कतरा रहा है और हो सकता कि अगले 1-2 दिन में दिल्ली से नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा करे।

आप का CM कैंडिडेट चेहरा कौन होगा?

सूत्रों का यह भी कहना है कि पार्टी की इस अहम बैठक में पार्टी नेतृत्व ने आगामी विधानसभा चुनावोबसे जुड़ी तैयारियों की भी समीक्षा की है। साथ ही इस बैठक में इस विषय पर भी चर्चा होने की ख़बर है कि पार्टी का आगामी विधानसभा चुनाव दौरान CM कैंडिडेट चेहरा कौन हो सकता है। हालांकि, इन चर्चाओं की अभी तक पार्टी कीओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नही की गई है।

 

ये भी पढ़िए-

MP Breking: Aam Admi के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की उल्टी गिनती शुरू

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News