Bollywood लव बर्ड्स कहे जाते हैं, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी। खबर आ रही है कि फ़ाइनली ये Bollywood लव बर्ड्स अब शादी के बंधन में बंधने जा रहा हैं। दोनों की शादी की तैयारी ज़ोर-शोर से चल रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सिद्धार्थ और कियारा के वेडिंग फंक्शन 6 फरवरी से शुरू होगा और 8 फरवरी तक चलेगा।
हालांकि अब तक Bollywood के इस लव बर्ड्स ने शादी की खबरों पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन बॉलीवुड की इस बिग फ़ैट वेडिंग की सुगबुगाहट हर जगह जोर शोर से चल रही है। खबर ये भी है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी रॉयल वेडिंग करने जा रहे हैं और इसके लिए उन्होंने जैसलमेर का सूर्यगढ़ पैलेस बुक किया है।
पंजाबी रीति-रिवाजों से होगी शादी
रिपोर्ट्स के मुताबिक 5 फरवरी को संगीत सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा, जबकि 6 फरवरी को फेरे और 7 फरवरी को रिसेप्शन भी रखा गया है। जैसलमेर का सूर्यगढ़ पैलेस में होने वाली Bollywood लव बर्ड्स की इस शादी में परिवार और करीबी लोग ही शामिल होंगे। ये शादी पंजाबी रीति-रिवाजों से सम्पन्न होगी।
शादी के लिए बुक पैलेस के बारे में जानकर रह जाएंगे हैरान
जानकारी के अनुसार Bollywood लव बर्ड्स की इस शादी के लिए सूर्यगढ़ पैलेस में 84 लग्जरी कमरे बुक किए हैं । बताया जा रहा है की इस आलीशान पैलेस के लग्ज़री कमरों का एक रात का किराया 1,30,000 रुपये है। रात के समय लोकगीत, रेगिस्तान और चारो ओर जलती लाइट्स से पैलेस का नजारा अलग ही नजर आता है।
जानिए, कितने मेहमान आएंगे
शादी में 100 से 125 मेहमानों की गेस्ट लिस्ट तैयार की है । आने वाले गेस्ट की सुविधाओं के लिए ‘मर्सिडीज-बेंज’, ‘जगुआर’ और ‘बीएमडब्ल्यू’ समेत तकरीबन 70 गाड़िया बुक की गई हैं । जानकारी के मुताबिक, सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
ये भी पढ़िए-
Real & Reel: Real Life Couple दिखेंगे Reel Life कहानी में जो है Covid Lockdown दौर से जुड़ी
Bollywood Actor का पत्नी से विवाद गहराया: अब पत्नी मांग रही न्याय, जानिए मामला