विधायक का काफिला रोक स्कूली बच्चे मांगने लगे पानी, जानिए पूरा मामला

By
Last updated:
Follow Us

विधायक (MLA) के काफिले को कुछ स्कूली बच्चों के द्वारा रोकने का मामला सामने आया है। ये मामला Singrauli (सिंगरौली) जिले की चितरंगी (Chitrangi) विधानसभा क्षेत्र का है। जिसमें चितरंगी (Chitrangi) क्षेत्र में ही संचालित इस स्कूल के बच्चे अचानक क्षेत्रीय विधायक (MLA) के काफिले के सामने आ गए और वहाँ विधायक (MLA) से पानी मांगने लगे। इस पूरे मामले का एक वीडियो भी तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है। जिससे इस मामले का खुलासा हुआ।

इस वायरल (Viral) वीडियो के वाकये को लेकर बताया जा रहा है कि विधायक (MLA) चितरंगी (Chitrangi) अमर सिंह हालही में जब अपने विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करने निकले थे। इस दौरान वह ग्राम मिसिरगवा जब पहुंचे, तो अचानक उनके सामने एक प्राथमिक स्कूल के कुछ बच्चे आ गए और बच्चों ने विधायक से कहा कि उनके स्कूल में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। इसलिए स्कूल में पानी की व्यवस्था कराई जाए।

विधायक (MLA) को तत्काल लगाना पड़ा फोन

बच्चों के इस अंदाज को देखकर विधायक (MLA) भी पहले तो हंस पड़े और स्कूल में पानी की व्यवस्था कराने की बात कह कर विधायक (MLA) मौके से निकलने का प्रयास किये। लेकिन स्कूल में पानी की व्यवस्था कराने की मांग पर बच्चे इस कदर अड़े थे कि वो विधायक के सामने ही खड़े रहे और उन्हें जाने नहीं दे रहे थे। बच्चों का साफ-साफ कहना था कि पहले उनके स्कूल के लिए पानी की व्यवस्था कराइए, तभी उन्हें यहां से जाने देंगे। यह सुनकर कुछ देर के लिए विधायक भी चकित रह गए। इसके बाद विधायक चितरंगी (Chitrangi) ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को फोन लगाया और स्कूल में हैंडपंप लगाने का अदेश दिया। इसके बाद बड़ी मुश्किल से विधायक को वहाँ से निकलने का मौका मिल सका।

 

ये भी पढ़िए-

विंध्य आजतक विशेष: काश यह ठंडी ऐसे ही रहती…

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV