Singrauli के जिला मुख्यालय Waidhan में एक मासूम बच्चे के द्वारा ठेले में वृद्ध परिजन को जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर ले जाने का जो Video Viral हुआ था, उसे लेकर स्वास्थ्य विभाग समेत जिला प्रशासन के भी अधिकारियों में हड़कंप मच गया था। इस घटना को लेकर तत्काल स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सीएमएचओ डॉ. एनके जैन ने जांच टीम गठित कर शनिवार को जांच कराई।
डॉ. जैन के सामने आये बयान में कहा गया है कि Viral Video की जांच में यह पाया गया है कि ठेले में अस्पताल लाये गये मरीज के परिजनों के द्वारा 108 एम्बुलेंस की मांग ही नहीं की गई थी, वृद्ध के पैर में काफी गंभीर चोट आने के कारण परिजनों ने आसपास कोशिश की थी एम्बुलेंस के लिए, लेकिन उनके पास मोबाइल फोन नहीं था, जिसके कारण वह घर में उपलब्ध ठेले में। ही वृद्ध मरीज को लादकर स्वयं ही जिला अस्पताल ले गए थे।
इस मामले को लेकर देर शाम कलेक्टर अरूण कुमार परमार ने भी बयान जारी किया है। बयान में उन्होंने कहा है कि इस Viral Video की जांच में पाया गया है कि पीड़ित का करीब 500 मीटर दूर था अस्पताल से, इसलिए एम्बुलेंस की मांग नहीं की गई और ठेले पर स्वयं ही मरीज को लेकर अस्पताल गए थे। वहीं, 108 एम्बुलेंस के लिए भी परिजनों द्वारा कॉल करके मांग ही नहीं की गई थी।
नीचे खबर में पढ़िए-
Viral Video की इस घटना का शुरुआती मामला जानने नीचे की लिंक पर क्लिक करिए: शर्मसार: 6 साल का मासूम ठेले पर ले गया बीमार पिता को ट्रॉमा, Video Viral