लचर सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के कारण एक शर्मसार करने वाली घटना Video Viral से सामने आई है। एक करीब 6 वर्षीय मासूम बच्चे को अपने बीमार पिता को अस्पताल ले जाने के लिए जब एम्बुलेन्स (Ambulance) नहीं मिली, तो मज़बूरी में मासूम बच्चा अपने बीमार पिता को ठेले पर ही अस्पताल ले गया।
Video Viral से सामने आई ये शर्मसार करने वाली घटना शुक्रवार की Singrauli जिले के जिला मुख्यालय Waidhan की बताई जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर से जिले की स्वास्थ्य सेवाओं और एम्बुलेन्स (Ambulance) व्यवस्था को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है।
Viral video में यह साफ दिख रहा है कि एक मासूम बच्चा ठेले को धकेल रहा है और उस ठेले में कोई लेटा हुआ है, जो इस मासूम बच्चे का बीमार पिता बताया जा रहा है। वहीं, बच्चे व ठेले के साथ चल रही महिला ठेले को पकड़कर चल रही है, जो कि इस बच्चे की माँ बताई जा रही है।
एम्बुलेन्स (Ambulance) न मिलने से ठेले का सहारा
इस Video Viral के मामले में यह बात कही जा रही है कि पीड़ितों ने एम्बुलेन्स (Ambulance) का प्रयास किया था लेकिन एम्बुलेन्स (Ambulance) नहीं मिल पा रही थी, जिससे बीमार को जल्द से जल्द इलाज मुहैया कराने के लिए परिजनों को मज़बूरी में ठेले का सहारा लेना पड़ा।
कटघरे में सरकारी स्वास्थ्य सुविधा/एम्बुलेन्स व्यवस्था
खैर, हालात जो भी रहे हों, लेकिन बीमार जनों को समय पर सरकारी स्वास्थ्य सुविधा/एम्बुलेन्स (Ambulance) नहीं मिल पर रही है तो इससे सवाल लचर सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं पर ही उठ रहे हैं। अभी तक इस मामले में स्वास्थ्य महकमे के जिम्मेदारों की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नही आई है।
नोट- इस खबर पर प्रशासन की जांच बाद सामने आया पहले भी जानिए;
नीचे की लिंक पर क्लिक करके
Singrauli ब्रेकिंग: ठेले पर बृद्ध मरीज को ले जाने के Viral Video में सच आया सामने
ये भी पढ़िए-
Singrauli Viral Video पार्ट-2: BJP के बड़बोले नेताओं ने कलेक्टर, SDM को क्या कहा, जानिए
पन्ना कलेक्टर को दिलाये भाजपा की सदस्यता, जानिए किसने व क्यों कहा?