ठगी: जादू के नाम पर 3 लाख की लगी चपत; पढ़िए खबर और हो जाइये आप भी सावधान

By
On:
Follow Us

ठगों का काम ही है लोगों को ठगना, लेकिन ये जगजाहिर सच्चाई जानने के बाद भी जब कोई ठग के फरेब में आ आसानी से जाये तो क्या होता है? ऐसी ही ठगी का एक ताज़ा मामला प्रकरण हालही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चन्दौली (Chandauli) में सामने आया है।

दरअलस, यहाँ एक ठग ने ठगी करने से पहले एक अंजान युवक को अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों में यह कहकर फंसा लिया कि वह वैसे दोगुने कर सकता है। सुनने में यह मामला लग तो बहुत सामान्य सा है, लेकिन इस ठगी का पूरा घटनाक्रम जब आप जानेंगे, दंग रह जाएंगे और खुद को भी ऐसे ठगों से बचाने में तौर-तरीके भी समझ जाएंगे।

3 लाख की चपत लगाकर ठगी करने वाला हो गया था रफूचक्कर

जानकारी के मुताबिक, ठगी का ये मामला उत्तर प्रदेश के थाना चकरघट्ट अंतर्गत का है। इस ठगी में पीड़ित युवक जब ठग की लालच में आ गया तो उसने अपने मन से ठग के पास 3 लाख रूपये लाया और उसे लालच थी कि उसके पैसे दोगुने हो जाएंगे। लेकिन, हुआ कुछ और ही।

पीड़ित ने नजदीकी थाने में की ठगी की शिकायत

दरअसल, पीड़ित युवक हरिश्चंद्रलाल पुत्र रामसूरत निवासी ग्राम तेंदुआ है, जो कि थाना चकरघट्टा में मामले की जब शिकायत किया, पूरा मामला उजागर हुआ। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उससे 3 लाख रुपये दोगुने करने के नाम पर जब ठग उससे ले किये तो, युवक को उसी तौलिया में लपेट कर बताया कि ये वही वैसे हैं, 24 घंटे बाद ये पैसे दोगुने जाएंगे, इसलिए 24 घंटे बाद हो इसे खोलकर देखना।

ये है ठगी का पूरा घटनाक्रम

पीड़ित की तहरीर के मुताबिक 2 फरवरी को मझगाई बाजार के पास एक व्यक्ति उससे हाल-चाल पूछा। इसी बीच वह उसे भरोसे में लेकर जादू से रुपए दोगुना करने की बात बताया। पैसे दोगुने करने वाले ने 100-100 रुपये के नोटों की गड्डी दिखाया और यह कहाकि मैं जादू से ओरिजिनल रुपया बना देता हूं और दोगुना करके दे देता हूं। इसके बाद पीड़ित युवक पैसे दोगुने का लालच करने वाले की बातों में आ गया और अपने रिश्तेदारों व मित्रों से तीन लाख रुपए इकट्टा कर 8 फरवरी को मझगाई बाजार के पास उस ठग के पास चला गया। साथ में हरे रंग के कपड़े में लपेटी हुई रुपयों की गड्डी जैसे ही निकाला, तो पीड़ित के अनुसार, ठग ने उसे धोखा देकर ले लिया। पीड़ित का कहना है कि ठग ने कपड़े से बंधा हुआ गठुर लेने के बाद यह कहते हुए वापस दिया कि इसे 24 घंटे के बाद खोलना, तो ये दुगना मिलेगा। इसके बाद पीड़ित उस गढ़र को घर लाकर एक बक्से में रख दिया। फिर 24 घंटे के बाद जब गदर की खाल तो देखा कि उसमें एक काले रंग की पत्नी में गड्डी रखी थी, जिसमें ऊपर और नीचे 100-100 रूपए का नोट था और बीच में 70-70 का चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया का नोट था। पीड़ित ने तहरीर बताया कि नकली रुपये की गड्डों में कुल 12 बंडल व प्रत्येक में लगभग 70-70 पीस थे और उसी के बगल में धागे से बड़ा सफेद गडर को पेपर में लिपटे गड्डी का खाला तो वह सफेद पेपर कटिंग करके लगाया गया था यह देखकर वह चकित रह गया।

ठग को पकड़कर पुलिस आरोपी ठग को भेज दी जेल

पीड़ित की शिकायत के आधार पर थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया। घटना में संलिप्त ठग (अभियुक्त) की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर की सूचना पर भैसोडा तिराहे के पास से अभियुक्त रामदास मौर्या पुत्र जगदंबा मौर्या निवासी छोटी बगही थाना सैयदराजा जनपद चंदौली उम्र करीब 28 साल को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूर्ण कर गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया है।

ये भी पुलिस ने किया बरामद

ठगी करने वाले के पास से पुलिस ने नोटों की नकली गड्डी 4 अदद जिसके ऊपर-नीचे 100-100 के असली नोट लगे
हुए तीन बंडल में 12-12 गड्डी और एक बंडल मे 13 गड्डी प्रत्येक गड्डी में 70-70 पीस चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया के नोट
और एक अदद कैची एक अदद सेलोटेप एक अदद गोद एक अदद कीपैड मोबाइल, 1500 रुपए नगद भी पुलिस ने बरामद किया है।

 

ये भी पढ़िए-

ठगी: मिनी रत्न कंपनी NCL में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, 3 गिरफ्तार

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV